image

आखिर कब बंद होगा सड़को पर रील बनाना, मौत को न्योता दे रहे यूटूबर

डीके श्रीवास्तव

आगरा।  सोशल मीडिया पर लाइक, कमेंट, शेयर, के चक्कर लोगों में रील बनाने का जूनून सवार है. रील बनाते समय लोग ये तक भूल जाते है की हमारे रील बनाने से हमें या किसी और को नुकशान तो नहीं पहुचेगा सड़कों पर रील बनाना, रेलवे स्टेशन पर रील बनाना, पहाडो पर, समुद्र तट पर, हाथों में हथियार,  स्टटं बाज़ी, ये सब रील वालो के लिए खेल बन चूका है, अगर इनके साथ या इनकी वजह से किसी और के साथ कोई घटना घट जाती है तो पुलिस जिम्मेदार, अगर जल्द ही इन पर एक्शन नहीं लिया गया तो आने वाले समय में इन्ही की तरह बच्चे भी आयंगे सड़कों पर  रील बनाने।

Post Views : 310

यह भी पढ़ें

Breaking News!!