image

खंदौली में पोलिंग बूथ हटाने के कारण ग्रामीणों ने भविष्य में मतदान न करने की ली शपथ

डीके श्रीवास्तव

आगरा खंदौली ब्लॉक के ग्राम टर्रकपुर से मतदान केन्द्र समाप्त कर अजीतगढ़ कर स्थांतरित कर दिया है।मजे की बात तो ये है अजीतगढ़ नाम का गांव तहसील एत्मादपुर के अभिलेखों में कहीं भी दर्ज नहीं है।
ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से मांग की कि हमारे मतदान केंद्र को पुनः गांव में वापिस किया जाय।
ग्रामीणों ने यह भी कहा कि कल राष्ट्रीय पर्व पर हम राष्ट्रीय झण्डा न लगा कर काले झंडे लगाएंगे।
ग्रामीणों ने निम्नलिखित समस्याएं भी बताई।
 1: कुम्हार  बस्ती में तालाब को चौड़ा व गहरा कराया जाय,तालाब सकरा होने से गंदा पानी रास्ते में भर कर मकानों तक पहुंच जाता है।
 2: गांव से नगला महाराम तक रास्ते पर डामरीकरण कराया जाय।
3: पानी की टंकी से मुख्य मार्ग तक करीब 150मीटर के मार्ग को पक्का कराया जाय।
 देखने वाली बात होगी कि आगरा प्रशासन ग्रामीणों की समस्या को हल कराएगा या समस्याओं को कूड़ेदान में फेंक देगा।

Post Views : 152

यह भी पढ़ें

Breaking News!!