image

तीन हज़ार भक्तों को कराएंगे कैला देवी के दर्शन, निशुल्क खान का भी प्रबंध

धर्मेंद्र सिंह

आगरा। हर वर्ष की तरह इस बार भी समाजसेवी ने एक बार फिर 51 बसों कैला देवी की यात्रा करने का निर्णय लिया है। हमेशा की तरह इस बार भी यह तीर्थ यात्रा सभी भक्तों के लिए निशुल्क रहेगी। यात्रा शुरू करने से पहले भक्तों को रजिस्ट्रेशन करना होगा।

ताज नगरी के फेस वन स्थित एक होटल में पोस्टर विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान समाजसेवी अतुल तिवारी ने बताया कि इस बार 51 बसों को केला देवी भेजा जाएगा इन बसों के माध्यम से लगभग 35 सौ भक्त दर्शन कर सकेंगे। सभी भक्तों के लिए यह तीर्थ यात्रा पूरी तरह से निशुल्क होगी। भक्तों को यात्रा शुरू करने से पहले पंजीकरण कराना आवश्यक होगा पंजीकरण के लिए उन्हें आधार कार्ड लाना होगा। पिछले 10 वर्षों में लगभग 30 हज़ार भक्तों को दर्शन के कराए जा चुके हैं। वहीं उन्होंने आगे बताया कि माता रानी के भक्तों के लिए निशुल्क बस यात्रा व खाने पीने का भी प्रबन्ध किया गया है। बसें टीडीआई मॉल के पीछे होटल स्टार ऑफ ताज रेस्टोरेंट से रवाना होगी। इस दौरान समाजसेवी अतुल तिवारी, ब्रहमदत्त शर्मा, विनोद शर्मा, पवन अग्रवाल, दिलीप तिवारी, देवेश, काजल, कुमुद, गोपाल और संजय मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post Views : 103

यह भी पढ़ें

Breaking News!!