आगरा
खंदौली में कार के इंजन में अचानक लगी आग, कूदकर बचाई जान
आगरा। यमुना एक्सप्रेसवे के किमी 150 खंदौली टोल प्लाजा पर शुक्रवार सुबह आगरा से नोयडा की तरफ जा रही एक ईको स्पोर्ट कार के इंजन में अचानक आग लग गई। धुआं देखकर कार सवारों ने कार से कूदकर जान बचाई। शोर सुनकार टोल प्लाजा पर अफरातफरी मच गई। दमकल व टोलकर्मी तत्काल पानी का टैंकर लेकर पहुंचे और आग पर काबू पाया। कार सवार आगरा से नई दिल्ली के लिए जा रहे थे। प्रभारी निरीक्षक खंदौली राकेश कुमार चौहान ने बताया कि एक्सप्रेसवे की फायर ब्रिगेड की दमकल व टोलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।