भारत तेजी से विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर : डा दिनेश शर्मा

लखनऊ । राज्यसभा सांसद व यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने कहा कि भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। देश हर क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है। देश में उत्पादन बढा है और शिक्षा क्षेत्र में बडा बदलाव आया है। एक समय ऐसा था जब भारत के छात्र दूसरे देशों में शिक्षा ग्रहण करने जाते थे पर आज बदलाव यह है कि देश में ही छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध है। बाहर के छात्र भारत में शिक्षा के लिए आ रहे हैं। आज दुनिया के प्रतिष्ठित संस्थानों में शिक्षा देने वाले 25 प्रतिशत से अधिक शिक्षक भारतीय मूल के हैं।
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लामार्टिनियर ब्वायज इंटर कॉलेज, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता कर ध्वजारोहण के उपरांत हजारों की संख्या में उपस्थित छात्रों/अभिभावकों एवं शिक्षकगणों को संबोधित करते हुए डा शर्मा ने कहा कि आज का भारत नौजवान एवं शक्तिशाली भारत है जो दुनिया को राह दिखा रहा है। चीन जापान जैसे देश में आबादी बुजुर्ग हो रही है जबकि भारत की बडी आबादी नौजवान है। देश की क्षमता हर क्षेत्र में बढी है। नाभकीय शक्ति से सम्पन्न होने के साथ ही हमारी सेना में राफेल जैसे अत्याधुनिक जहाज शामिल हुए है।
26 जनवरी के महत्व को रेखंाकित करते हुए सांसद ने कहा कि आज ही के दिन देश में संविधान लागू हुआ था। भारत दुनिया का सबसे बडा लोकतांत्रिक देश है जहां पर जाति धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं है। गणतंत्र दिवस संविधान की रक्षा का बोध कराने के साथ ही यह भी याद दिलाता है कि प्रत्येक नागरिक को देश की एकता और प्रगति के लिए मिलकर कार्य करना होगा। यह देश के संविधान के प्रति प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता है कि उन्होंने 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया। संविधान में भारत के नागरिकों के लिए समान अवसर की व्यवस्था है। सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा सही मायने में धरातल पर उतरा है। इस हिन्दुस्तान में भी उत्तर प्रदेश और उसमे भी लखनऊ की बात निराली है।
सांसद ने कहा कि इस स्कूल की देश में एक प्रतिष्ठा है। यहां पर भारत का भविष्य तैयार हो रहा है। आज यहंा मौजूद बच्चे देश के बेहतर नागरिक बनने जा रहे हैं। यह विद्यालय और यहां के बच्चे अलग पहचान रखते हैं। आज के कार्यक्रम से स्कूल में शिक्षण और प्रशिक्षण के बेहतरीन स्तर की झलक मिलती है। उन्होंने बच्चों से कहा कि जीवन में आगे बढने के लिए लक्ष्य निधारित कर डा कलाम की तरह ही अनुशासित रूप से मेहनत करे । जो लक्ष्य को तय करके आगे बढते हैं उन्हें सफलता जरूर मिलती है। छात्रों से देश के प्रति समर्पण की भावना से कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि जीवन में माता पिता और गुरुओं का सम्मान करना आवश्यक है। बच्चों के साथ अपनी अमेरिका यात्रा के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि वहां पर भी भारत के बच्चे अपना परचम लहरा रहे हैं। भारत के बच्चे अन्य देशों के बच्चों के सवालों को सुलझाते दिखते हैं। दुनिया आज भारत की मेधा का लोहा मान चुकी है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री गैरी डोमिनिक एवर्ट जी, उप प्रधानाचार्य श्री मार्क कारन जी एवं औरनेन माईकल बर्सर जी, समाज सेवी श्री पवन मनोचा जी एवं श्री हर्ष शुक्ला जी आदि उपस्थित रहे।