image

उ0प्र0 में पहली बार होगा यू.पी. प्रीमीयर लीग

डीके श्रीवास्तव

आगरा। दिनांक 9/8/2022 आरोही इवेंट्स द्वारा आयोजित यू.पी. प्रीमियर लीग की प्रेसवार्त होटल ताज महल, लखनऊ में संपन्न हुई। आरोही इवेंट्स के निर्देशक अमित तिवारी ने बताया कि यू.पी. प्रीमीयर लीग के लिए उन्होंने एक कमेटी गठित की है जिसमें उन्होंने रोहित पांण्डेय को अध्यक्ष, भूपेंद्र सिसोदिया को उपाध्यक्ष, नवीन सिंह को सचिव, आशुतोष वर्मा को संयुक्त सचिव, रामू वर्मा को कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। साथ ही बताया कि आज की प्रेस वार्ता में वेबसाइट लॉन्च, म्यूजिक लॉन्च, टीमों के लोगों लॉन्च, यू.पी. प्रीमियर लीग का प्रोमो लॉन्च, लीग के कप का अनावरण। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से उपस्थित थे आनंद द्विवेदी (प्रदेश प्रवक्ता), आशुतोष द्विवेदी (आ.ऐ.एस  के.जी.एम.यू.), कृष्ण मोहन पांडेय (प्रदेश प्रवक्ता), सत्येंद्र शिवा (जन संपर्क अधिकारी), माननीय मंत्री जी राजेंद्र मौर्य (विशेष सचिव उ०प्र० शासन), रामू वर्मा, भूपेंद्र सिसोदिया, आशुतोष वर्मा, यू०पी० प्रीमियर लीग के रोहित पांण्डेय ।
यू०पी० प्रीमियर लीग के अध्यक्ष रोहित पांण्डेय ने बताया कि उ०प्र० की 8 टीमें इस लीग में खेलेंगी लखनऊ लायंस, गोरखपुर जाटंस, कानपुर नाईट्स, नोएडा मैलर्स, आगरा असेसिन, मेरठ मार्बल्स, वाराणसी वाईकिंन्स एवं गाजियाबाद ग्लेडिएटर।
लीग उ०प्र० के सभी उन खिलाड़ियों को मौका देगी जिन्हें कहीं प्लेटफार्म नहीं मिलता था। यह लीग 16 सितंबर से 20 अक्टूबर तक ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में होगी। इस लीग में 32 मैच होंगे। प्रत्येक रविवार को 2 मैच खेले जाएंगे। यह मैच किसी बड़े चैनल पर लाईव चलाया जायेगा।
प्रदेश के प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ियों को यू.पी. प्रीमीयर लीग का राज्य स्तरीय प्लेटफार्म मिलने जा रहा है।
प्रदेश के खिलाड़ियों की टॉप 11 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की राह होगी आसान ।
UPPL के अध्यक्ष रोहित पांण्डेय ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुये बताया कि अब प्रदेश में योग्य खिलाड़ियों को यू.पी. प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का आयोजन ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में 16 सितंबर से 20 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा ।
टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी। विजेता  टीम को 50 लाख, उप विजेता को 25 लाख एवं सेमी फाइनल क्वालीफाईड टीमों को 15-15 लाख  रुपये एवं शेष को 10-10 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
टूर्नामेंट में प्रतिभाग लेने के लिए www.uppremierleague.com  पर पंजीकरण करना होगा, तत्पश्चात ट्रायल के उपरान्त पारदर्शी प्रक्रिया से चयनकर्ताओं द्वारा खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा ।
प्रेसवार्ता में आरोही ईवेऺट  से पूजा मेहरा, साहिल, दीपक शर्मा, अनुज, शैलेंद्र सक्सेना आदि उपस्थित थे । धन्यवाद ज्ञापन यू.पी. प्रीमियर लीग के अध्यक्ष रोहित पांण्डेय व सचिव नवीन कुमार ने दिया ।
 अतिथियों का स्वागत आरोही इवेंट के निर्देशक अमित तिवारी ने किया ।

Post Views : 283

यह भी पढ़ें

Breaking News!!