image

रोमसंस ग्रुप ने निकाली तिरंगा जागरूकता रेली

डीके श्रीवास्तव

आगरा। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को रोमसंस ग्रुप के डायरेक्टर विकास खन्ना ने द्वारा तिरंगा रैली निकाली गयी। रैली में प्रमुख रूप से डिप्टी लेबर कमिश्नर एवं अन्य उद्यमीगण तथा बहुसंख्या में कर्मचारिगण उपस्थित रहे। रैली मे उपस्थित सभी लोगो ने अपने पूरे जोश के साथ तिरंगा रैली को सफल बनाया यह रैली पूरे फाउंड्री नगर मे निकाली गयी वही सभी क्षेत्रीय लोगो को जागरूक किया गया और हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा लगाए जाने की अपील की गयी ।

Post Views : 834

यह भी पढ़ें

Breaking News!!