image

आगरा में यमुना आरती के साथ ही शहीदों को नमन किया गया, उनके नाम के दीप जलाए गए।

धर्मेंद्र सिंह

आगरा। श्री बांके बिहारी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर देश के अमर शहीदों के सम्मान में दीप जलाये। इस मौके पर सोसाइटी के संस्थापक डॉ.मदन मोहन शर्मा ने बताया कि इस साल देश अपना 75वां स्वाधीनता दिवस मनाने जा रहा है। आजादी को पाने में न जाने कितने हिंदुस्तानियों ने अपनी जान की बाजी लगा दी थी।15 अगस्त की संध्या पर इन शहीदों की याद में दीप जलाकर इन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सोसाइटी के मार्गदर्शक महंत चंद्रकांत गिरी संरक्षक महंत गौरव गिरी शहीदों के नाम का दीप जलाया,मुख्य अतिथि शिव शंकर अग्रवाल शंभू भाई,नितेश शर्मा,राजेश मंगल,अंकुर अग्रवाल सीए,अलका सिंह,सुशील सारस्वत,प्रीति बंसल,राजीव बंसल,अजय अग्रवाल,राम कुमार गुप्ता,अनीता दुबे, अमित सारस्वत,पंकज गुप्ता,दीपक सारस्वत, अभिषेक,गिरजा शंकर शर्मा,शिवराम यादव ने दीप जलाए। श्री बांके बिहारी वेलफेयर सोसाइटी के युवा अध्यक्ष नकुल सारस्वत सागर गिरी ने लोगों ने कहा कि अब हमारा कर्तव्य है कि देश के विकास और उन्नति के लिए कार्य करें।

Post Views : 253

यह भी पढ़ें

Breaking News!!