image

आजादी की 75वी वर्षगांठ पर रामलीला मैदान में झंडारोहण किया गया व फुलट्टी से पुरानी चुंगी तक जश्ने आज़ादी जुलूस निकाला

आगरा - शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में रामलीला मैदान पर शहर अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू एडवोकेट ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष चिल्लू ने कहा कि कांग्रेस जनों व जनता को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सबसे बड़ी उपलब्धि
यह है कि सत्ता पर काबिज लोग जोकि आरएसएस का अभिन्न अंग हैं और आजादी के बाद 52 वर्षो तक झण्डा नहीं फहराते थे, उन्होंने भी हाथ में तिरंगा आज पकड़ा है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू ने रामलीला मैदान के बाद रामगोपाल मार्केट, फुब्बारा,श्याम होटल, किदवई पार्क, बल्केश्वर चौराहा पर झंडारोहण किया।

दोपहर 2 बजे फुलट्टी चौराहे से पारंपरिक जुलूस जश्ने आजादी का बैंड बाजे के साथ सेव का बाजार, फुब्बारा, किनारी बाजार, जौहरी बाजार, जामा मस्जिद, रोशन मौहल्ला, रावत पाड़ा, पीपल मंडी, धुलियागंज पथवारी, बेलनगंज, कचहरी घाट, दरेसी नम्बर 2 होता हुआ पुरानी चुंगी जमुना किनारे पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।

सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता नंदकिशोर गौतम नंदू गुरु व संचालन नवीन चंद शर्मा ने किया।
इस अवसर पर चिल्लू ने देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चलकर पुनः वर्तमान भाजपा सरकार के विरुद्ध आजादी की एक और लड़ाई लड़नी होगी, क्योंकि वर्तमान सरकार ने देश में संवैधानिक संस्थाओं और लोकतंत्र के चारों स्तंभों को कुचल दिया है, जनता के मौलिक अधिकार छीनकर मोदी की नीतियों की आलोचना का मतलब आज देशद्रोह कर दिया गया है, जोकि लोकतंत्र के लिए बहुत बड़े खतरे का आगाज़ है।

पूर्व शहर अध्यक्ष राम टंडन ने कहा कि देश के लिए कितने शर्म की बात है एक ओर तो भाजपा सरकार घर घर तिरंगा फैराने की बात कर रही है वही दूसरी ओर मोदी जी इस तिरंगे के लिए हमारे शत्रु राष्ट्र जिसने गलवान घाटी में हमारे देश के सैनिकों को मारकर कब्जा कर लिया, दोखलाम में पूरा शहर बसा रहा है, उससे पॉलिस्टर मंगवाया है, क्या देश के तिरंगे के लिए स्वदेशी खादी नहीं थी?  व इसके अतिरिक्त पूरे देश में स्ट्रीट लाइट खंभों पर तिरंगी झालर, सरकारी इमारतों पर तिरंगी झालर सब चीन की बनी हुई लगाई गई हैं, मैं आरएसएस के स्वदेशी जागरण मंच से पूछना चाहता हूं कि क्या यह आरएसएस भाजपा का दोहरा चरित्र और चेहरा नहीं है, और इसका आने वाले समय में मोदी सरकार को जनता को जवाब देना पड़ेगा, कि कहीं इसमें भी देश हित से ज्यादा उनके उद्योगपति मित्र के आर्थिक हित तो नहीं छिपे हुए थे?

रामलीला मैदान, जुलूस व पुरानी चुंगी पर कार्यक्रम में शामिल होने वाले विचार व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता हाजी जमील उद्दीन कुरैशी, दुष्यंत शर्मा,अश्वनी जैन, रमाकांत सारस्वत, भारत भूषण एडवोकेट, मनोज जैन बोहरा,अरविन्द दौनैरिया, डा. मधुरिमा शर्मा, अजहर वारसी, विनोद जरारी, नंदलाल भारती, पूर्व पार्षदगण अशोक राठी, अहमद हसन, अशोक शर्मा, माया माहौर, राजकुमारी, रीता सिंह, गीता सिंह, कपूर चंद रावत, लक्ष्मीनारायण सिंह, राजकुमार नागरथ,पीसीसी सदस्य मुन्नालाल वर्मा, हारून रशीद कुरैशी, सीएम पाराशर, विष्णु दत्त शर्मा, बशीरुल हक, अपूर्व शर्मा, रमेश पहलवान, सलीम उस्मानी, रमेश सोनकर, असलम शेख, हाजी मंजूर, याकूब शेख, मोहसिन काजी, प्रदीप जैन सी ए, गीता सिंह, परवाज अंजुम, धर्मेन्द्र शर्मा, अतुल यादव, संतोष चंद्रा, विनय शील तिवारी, कपिल गौतम, निर्मल निषाद, ताहिर हुसैन, आरिफ वारसी, कृष्णा तिवारी, अब्बा भाई, आर वी सिंह धाकरे, आई डी श्रीवास्तव आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस जन शामिल थे।

Post Views : 295

यह भी पढ़ें

Breaking News!!