image

खंदौली में कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन, ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने सभी बहनों को जन्माष्टमी की दी बधाई

इंडिया समाचार 24

आगरा। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा संचालित ब्लॉक खंदौली के उजरई गांव में ग्राम संगठन एकता प्रेरणा द्वारा 11 गांव के समूह द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया गया जिमसें मुख्य अतिथि आशीष शर्मा ब्लॉक प्रमुख खंदौली उपस्थित रहे, इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख द्वारा सभी बहनों को जन्माष्टमी की बधाई दी कार्यक्रम में कृष्ण व राधा रूप मे लव्यांश व दिव्यांशी रहे, कार्यक्रम मे ब्लॉक मिशन प्रबंधक अनुराधा वर्मा, धनपत सिंह, समूह सखी शारदा, आजीविका सखी सुनीता देवी, बैंक सखी राधा देवी, बीओ बीके ऋतु देवी एवम सभी समूह के सदस्य उपस्थित रहे। 

Post Views : 172

यह भी पढ़ें

Breaking News!!