image

जन मानव उत्थान समिति द्वारा जिला जेल डासना मैं मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

इंडिया समाचार 24

गाजियाबाद। जन मानव उत्थान समिति  एवं जेल प्रशासन के सहयोग से डासना जेल गाजियाबाद की महिला बैराग में बड़ी धूम-धाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव । इस अवसर पर जिला जेल में बंद महिला कैदियों ने जन्माष्टमी के अवसर पर संस्कृति एवं नृत्य प्रस्तुत किया श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता एवं नृत्य प्रतियोगिता के साथ-साथ बालिकाओं ने कृष्ण जन्माष्टमी पर नाट्य मंचन कर सबका दिल जीत लिया । 
इस अवसर पर जिला जेल डासना के अधीक्षक श्री आलोक सिंह ने कहा कि जन्माष्टमी के अवसर पर जेल में निरुद्ध महिला कैदियों ने संस्कृति प्रतियोगिता में भाग लिया एवं सभी ने अपनी अपनी कला का मंचन किया जिसमें उनका कार्य सुंदर रहा । 
 इस अवसर पर संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने कहा कि जन्माष्टमी उत्सव के अवसर पर मैं सभी महिला कैदियों को बधाई देती हो जिन्होंने इतनी सुंदर और अच्छी कला का प्रदर्शन किया  इस अवसर पर सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल  दादरी की प्रधानाध्यापक डॉक्टर आशा शर्मा ने सभी महिलाओं को संबोधित किया एवं सुंदर कला का  प्रदर्शन करने पर बधाई दी । 
 इस अवसर पर संस्कृति एवं कला प्रस्तुति पर जेल में निरुद्ध प्रतियोगिता में भाग लेने वाली एवं नृत्य व सांस्कृतिक कला में अव्वल रहने वाली सभी महिलाओं को प्रशस्ति पत्र के साथ साथ साड़ी सूट व  बच्चों को कपड़े दे कर एवं महिला व बेटियों को सेनेटरी पैड देकर सम्मानित किया एवं हाइजिन पर जागरूक किया  ।
इस अवसर पर हिमांशी शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष ,  डाक्टर आशा शर्मा नोएडा अध्यक्ष, बबीता  चौधरी  मंडल अध्यक्ष ,साधना  सिंह महानगर अध्यक्ष , हेमा शर्मा जिला उपाध्यक्ष ,जेलर श्री ब्रजेश सिंह, उपजेलर श्री शैलेश कुमार सिंह ,अपजेलर श्री अजय कुमार झा  ,  उप जेलर  श्री विजय कुमार  गौतम   एवं अन्य अधिकारीगण /कर्मचारी गण उपस्थित रहे। 

Post Views : 281

यह भी पढ़ें

Breaking News!!