image

चले आना मुरारी तुम

किरण मिश्रा

घिरे जब नेह के बादल,
उफनती यमुना हो कलकल,
चले आना मुरारी तुम,
  हे! प्रियवर वेणुधारी तुम ,

बिठाकर पलकों के कुंजन 
रचाना रास तुम मधुवन ,
कुञ्चित अलकावलियाँ श्याम,
शोभित है मोरमुकुट   अभिराम,
अधर पर वेणु मुखरित स्वर,
संग प्रिये  राधिका मुखर,

चले आना मुरारी तुम ,
 हे प्रियवर! वेणुधारी तुम,

तिलक चंदन से सुरभित भाल,
गले मैं वैजन्ती का  माल,
अंग सोहे  पीताम्बर पट
सांध्य में शीतल यमुना तट
बुलाती  धेनु  कातर  स्वर,
उदास है गोप और तरुवर,

चले आना मुरारी तुम
 हे प्रियवर! वेणुधारी तुम,

 गलियन बेसुध ढूँढे मात,
विचलित हो रहे अब तात,
मर्दन कंस का करके 
कालिय नाग को नथ के,
धरा को निर्भया करके ,
पूतना का करके उद्धार,

चले आना मुरारी तुम
 हे प्रियवर! वेणुधारी तुम, 

उमड़ते नैन,भीगा आँचल,
मु़र्च्छित  गोपियाँ विह् वल
हाथ में लेके कोमल हाथ,
गले सबको लगाना नाथ,
प्रीत की रीत निभाना तुम,
मिलन के गीत गाना तुम,

चले आना मुरारी तुम,
हे प्रियवर ! वेणुधारी तुम,,,,,।।

किरण मिश्रा स्वयंसिद्धा
नोयडा

Post Views : 355

यह भी पढ़ें

Breaking News!!