image

जापान में कोरोना का खतरनाक रूप, एक दिन में मिले ढाई लाख से ज्यादा केस

जापान स्वास्थ्य मंत्रालय के कोरोना वायरस विशेषज्ञों ने गुरुवार को एक बैठक में कहा कि जापान में 'अब तक का हाई संक्रमण स्तर' देखा जा रहा है और चेतावनी दी है कि कोविड-19 मौतों में और वृद्धि हो सकती है।

कोरोना वायरस के सातवीं लहर का सामना कर रहे जापान में शुक्रवार को 261029 नए कोविड​​​​-19 मामले दर्ज किए गए जो लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इससे पहले गुरुवार को 255534 कोरोना वायरस के मामले सामने आए थे जो पिछला रिकॉर्ड था।

देश के 47 प्रान्तों में से 19 में दैनिक संक्रमणों रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई जिसमें होक्काइडो में 8632, नागासाकी में 4611, मियागी में 4567, हिरोशिमा में 8775 और फुकुओका में 15726 नए मामले शामिल हैं। 

गंभीर लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती संक्रमित लोगों की संख्या गुरुवार से 17 और बढ़कर 627 हो गई जबकि देश में 294 नए लोगों की मौत की पुष्टि हुई।  टोक्यो मेट्रोपॉलिटन सरकार ने 27676 नए मामले दर्ज किए जो गुरुवार की तुलना में 223 की वृद्धि दर्शाती है। राजधानी में कोरोना से संबंधित अट्ठाईस नई मौतें हुईं। 

स्थानीय मीडिया क्योडो न्यूज ने वश्वि स्वास्थ्य संगठन के कोरोना वायरस संक्रमण पर नए साप्ताहिक अपडेट के हवाले से बताया कि जापान में आठ अगस्त से 14 अगस्त तक एक सप्ताह में 1395301 मामले दर्ज किए, जो लगातार चौथे सप्ताह दुनिया में नए मामलों की सबसे अधिक साप्ताहिक संख्या है। इसके बाद दक्षिण कोरिया और अमेरिका का स्थान है। 

Post Views : 265

यह भी पढ़ें

Breaking News!!