image

गोमतीनगर जन कल्याण महासमिति द्वारा निर्धन महिलाओं की सहायता 

इंडिया समाचार 24

लखनऊ। राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री प्रेरणा से आज से महिला प्रति सशक्तिकरण व स्वच्छता की दृष्टि से बीपीएल कार्ड धारक एवं गांव की गरीब महिलाओं बच्चियों को सेनेटरी पैड का वितरण का शुभारंभ सीएमएस ऑडिटोरियम विशाल खंड 1 गोमती नगर शुभारंभ हुआ जो निरंतर ऐसे ही चलता रहेगा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिनेश शर्मा पूर्व उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, संयुक्ता भाटिया महापौर,दिवाकर त्रिपाठी सांसद प्रतिनिधि लखनऊ के विकास राजनाथ सिंह जी के योगदान का विस्तार से रूपरेखा बताएं मुकेश शर्मा जी अध्यक्ष व एमएलसी ने महिलाओं को स्वच्छता की जानकारी हुआ सेनेटरी पैड की उपयोगिता के बारे में सभी को बताया कार्यक्रम में  रक्षा मंत्री के ओएसडी के पी सिंह  डॉ  राघवेन्द्र शुक्ल जनसंपर्क अधिकारी रक्षा मंत्री, आशुतोष टंडन विधायक, नीरज बोरा विधायक, रामकृष्ण यादव पार्षद गोमती  नगर जन कल्याण महासमिति के अध्यक्ष डॉ बीएन सिंह जी ,कर्नल ए एन पाण्डेय, आलोक मिश्रा, सी जी नायक, विनोद तिवारी, जितेंद्र पांडे, विनय जौहरी मनोज कुमार मिश्रा , सुमित मिश्रा, अजय तिवारी,अमन यादव,सुंदरम दुबे, आनंद पांडे ,अमित मिश्रा जी के साथ लगभग 40 से अधिक कार्यकर्ताओं व्यवस्था संभाली l
 नंदिनी मिश्रा नम्रता सिंह, प्रतिभा शाही, लक्ष्मी धामी, दीपा नेगी, शोभा वर्मा,निर्मला सिंह, उमा सिंह, डॉ सुषमा ,अर्चना अग्रवाल, सुषमा तिवारी सुजाता देवी गोमतीनगर के 17 गांव से लगभग 1150 से अधिक गरीब महिलाओं को सेनेटरी पैड एवं  जलपान भी वितरित किया l
रक्षा मंत्री जी के ओएसडी के पी सिंह व दिवाकर त्रिपाठी जी सांसद प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित गणमान्य लोगों ने नंदिनी मिश्रा के  महिलाओं के प्रति सेवा भावना की भूरी भूरी प्रशंसा किया 
इस कार्यक्रम में मंच का संचालन त्रिलोक अधिकारी महामंत्री ने किया ll

Post Views : 325

यह भी पढ़ें

Breaking News!!