image

जाना जिसने प्यार

सत्यवान 'सौरभ'

मन रहता व्याकुल सदा, पाने माँ का प्यार ।
लिखी मात की पातियाँ, बाँचू बार हज़ार ।।

अंतर्मन गोकुल हुआ, जाना जिसने प्यार ।
इस अमृत के पान से, रहते नहीं विकार ।।

बना दिखावा प्यार अब, लेती हवस उफान ।
राधा के तन पर लगा, है मोहन का ध्यान ।।

दोस्त बने सब काम के, करे काम से प्यार ।
बैठ सुदामा सोचता, मिले कहाँ वो यार ।।

आपस में जब प्यार हो, फले खूब व्यवहार ।
रिश्तों के संसार में, पड़ती नहीं दरार ।।

जहाँ महकता प्यार हो, धन न बने दीवार ।
वहां कभी होती नहीं, आपस में तकरार ।।

प्यार वासनामय हुआ, टूट गए अनुबंध ।
बिखरे-बिखरे से लगे, अब मीरा के छंद ।।

दुखी-गरीबों को सदा, जो बांटे हैं प्यार ।
सपने उसके सब सदा, होते हैं साकार ।।

खत वो पहले प्यार का, देखूं जितनी बार ।
महका-महका सा लगे, यादों का गुलजार ।।

जब तुमने यूं प्यार से, देखा मेरे मीत ।
थिरकन पांवों में उठी, होंठों पर संगीत ।।

दोहे, गजलें, गीत सब, मन से निकले छंद ।
भरा सभी में एक-सा, भावों का मकरंद ।।

अब ऐसे होने लगा, रिश्तों का विस्तार ।
जिससे जितना फायदा, उससे उतना प्यार ।।

Post Views : 280

यह भी पढ़ें

Breaking News!!