image

1 पर 2 बोनस शेयर दे रही यह कंपनी, ₹1 लाख के बनाए 4 करोड़ से ज्यादा

ज्योति रेजिंस एंड एडेसिव्स अपने इनवेस्टर्स को 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर देगी। कंपनी के शेयरों ने पिछले कुछ साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है।

केमिकल इंडस्ट्री से जुड़ी एक स्मॉलकैप कंपनी अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। यह कंपनी ज्योति रेजिंस एंड एडेसिव्स है। कंपनी अपने इनवेस्टर्स को 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर लोगों को 2 बोनस शेयर देगी। कंपनी ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट शुक्रवार 9 सितंबर 2022 फिक्स की है। ज्योति रेजिंस एंड एडेसिव्स के शेयरों ने पिछले एक साल में 330 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 743 रुपये है। 

10 साल में ही 1 लाख के बना दिए 4 करोड़ रुपये से ज्यादा
ज्योति रेजिंस एंड एडेसिव्स लिमिटेड के शेयरों ने पिछले कुछ साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 23 अगस्त 2012 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 8.25 रुपये के स्तर पर थे। ज्योति रेजिंस एंड एडेसिव्स के शेयर 25 अगस्त 2022 को बीएसई में 3396.25 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 35000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 10 साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 4.12 करोड़ रुपये होता। 

20 साल में 1 लाख के बन गए 21 करोड़ रुपये से ज्यादा
ज्योति रेजिंस एंड एडेसिव्स के शेयर 30 अगस्त 2002 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1.55 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 25 अगस्त 2022 को 3396.25 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने ठीक 20 साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को कंपनी के शेयरों में बना रहने दिया होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 21.91 करोड़ रुपये होता।

Post Views : 372

यह भी पढ़ें

Breaking News!!