image

पत्रकारों के हितों का प्रस्ताव ग्रामीण पत्रकार सम्मेलन में लाया गया 

इंडिया समाचार 24

झांसी।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का 30 अगस्त  को विशेष प्रांतीय सम्मेलन बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय 
झांसी के गंगाधर  सभागार में   सांसद अनुराग शर्मा व विश्वविद्यालय कुलपति मुकेश पाण्डेय द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन  संपन्न हुआ । स्वागत श्रृंखला के उपरांत राष्ट्रीय संयोजक व प्रदेश महासचिव देवी प्रसाद गुप्ता ने एसोसिएशन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए पत्रकारों के हितों के मुद्दे को प्रस्ताव स्वरूप पटल पर पेश किया प्रस्ताव में प्रदेश स्तर पर मान्यता समिति के गठन व एसोसियेशन के प्रतिनिधित्व की मांग की,   तहसील स्तर पर पूर्व की भांति सूचना कार्यालय खोलने, वर्षों से लम्बित ग्रामीण पत्रकार मान्यता नियमावली में संशोधन की बात पुरजोर तरीके से रखी जिसका सदन ने  सर्वसम्मति से पारित किया बाद में सांसद अनुराग शर्मा ने उक्त संदर्भों में वह साथ ही चिकित्सा व सुरक्षा बीमा पर भी माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व केन्द्रीय स्तर पर जो भी  संभव हो सकेगा चर्चा कर अतिशीघ्र अमलीजामा पहनाने में पुरजोर कोशिश करूंगा का आश्वासन दिया, कुलपति मुकेश पाण्डेय ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार देश के विकास में रीढ़ की हड्डी की भूमिका अदा करता है अतः विकासशील देश से अमृत काल २०४७ तक भारत को विकसित देश  श्रृंखला में परिवर्तित करने में आपको भी अहम् भूमिका निभानी है । पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने  कहा कि मैं  जब ग्रामीण विकास मंत्री था सबकुछ बहुत ही नजदीकी से ग्रामीण पत्रकारों के दर्द को अनुभव किया है मैं देश के विकास में योगदान करने हेतु ग्रामीण पत्रकार के लिए देश व प्रदेश नियमावली में संशोधन की  सख्त जरूरत है ।
सम्मेलन में ७५जिलों से पधारे पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष व अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में आभार व धन्यवाद व्यक्त किया ।
आगरा मंडल से प्रदेश संगठन मंत्री नरेश सक्सेना जी,  प्रदेश उपाध्यक्ष कै बीरेंद्र सिंह, श्रवण कुमार, महेंद्र सिंह आगरा मंडल अध्यक्ष अखिलेश सक्सेना ,आगरा मंडल संगठन मंत्री छत्रपाल सिंह, आगरा मंडल सह सचिव  जितेंद्र राजपूत , मथुरा के जिला अध्यक्ष विनोद अग्रवाल,  फिरोजाबाद जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि मनमोहन पाराशर , एटा से रामनरेश चौहान, हाथरस, बुलन्दशहर गाजियाबाद  सम्मेलन में सहभागिता की ।

Post Views : 248

यह भी पढ़ें

Breaking News!!