image

श्री वरद वल्लभा गणपति मंदिर छलेसर में 10 दिवसीय प्रथम गणेश चतुर्थी महोत्सव 31 अगस्त से

जनकल्याण और विश्व शांति के लिए हर शाम होगा श्री गणेश अष्टेत्तर हवन

आगरा। पिछले वर्ष एनआरएल समूह द्वारा छलेसर में बेस्ट प्राइस के निकट स्थापित बेहद खूबसूरत और भव्य श्री वरद बल्लभा गणपति मंदिर में पहली बार 10 दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव 31 अगस्त से आयोजित किया जाएगा। 
   एनआरएल समूह के मुखिया उद्यमी व समाजसेवी हरिमोहन गर्ग ने बताया कि महोत्सव के पहले दिन 31 अगस्त, बुधवार को सुबह 6:00 बजे वरद वल्लभा गणपति भगवान का चतुर्थी अभिषेक, 8:00 बजे श्रृंगार आरती और दर्शन, 9:00 बजे कलश स्थापना और गणेश पूजन, शाम 5:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक फूल बंगला दर्शन और इस दौरान शाम 7:30 बजे महा आरती के दर्शन होंगे।
     7 सितंबर को शाम 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक छप्पन भोग की दिव्य झांकी के दर्शन होंगे। 8 सितंबर को शाम 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक फूल बंगला के दर्शन होंगे। 9 सितंबर को सुबह 9:00 बजे पूर्णाहुति हवन, प्रसाद वितरण और मूर्ति विसर्जन के साथ महोत्सव का समापन होगा।
     इस दौरान 31 अगस्त से 8 सितंबर तक विश्व शांति और जनकल्याण की भावना से हर शाम 5:00 बजे से 6:00 बजे तक श्री गणेश अष्टेत्तर हवन का आयोजन किया जाएगा।
     इसके अतिरिक्त मंदिर में पूजा करवाने या फूल बंगला सजवाने के इच्छुक भक्त या दर्शनार्थी मंदिर प्रबंधक नितिन से मोबाइल नंबर 9997512016 पर या 9548523995 पर संपर्क कर सकते हैं।

Post Views : 621

यह भी पढ़ें

Breaking News!!