image

आगरा का जाना माना बिल्डर 17 करोड़ की बकाएदारी में किया गया गिरफ्तार।

सदर तहसील की टीम ने शुक्रवार को शहर में बड़ी कार्रवाई की। टीम ने बहुत दिन से लापता चल रहे जाने—माने बिल्डर जितेंद्र मंगला को गिरफ्तार कर लिया। उन पर 17 करोड़ रुपये की सरकारी बकाएदारी है।

आगरालीक्स…आगरा का बिल्डर 17 करोड़ रुपये की बकाएदारी में किया गया गिरफ्तार. करोड़ों रुपये की जमीन पहले ही हो चुकी है कुर्क…पढ़ें पूरा मामला

आगरा की सदर तहसील टीम ने शुक्रवार को शहर में बड़ी कार्रवाई की. टीम ने कई दिनों से लापता चल रहे जाने—मासने बिल्डर जितेंद्र मंगला को अरेस्ट कर लिया है. उन पर 17 करोड़ रुपये की सरकारी बकाएदारी है. बताया जाता है कि इससे पहले जितेंद्र मंगला पर रेरा ने रिकवरी वारंट निकाले थे.जितेंद्र मंगला के कई प्रोजेक्ट शहर में
बता दें कि जितेंद्र मंगला आगरा का जाना—माना बिल्डर है. वह प्रेरणा कंस्ट्रक्शन के मालिक है और उन्होंने मार्केट में मंगलम एस्टेट, मंगलम शिला जैसे कई प्रोजेक्ट दिए हैं. कुछ समय से जितेंद्र मंगला की आर्थिक स्थिति खराब हो गई. इन पर सरकारी ही नहीं बल्कि निजी स्तर पर भी भारी भरकम देनदारी है. चर्चाएं तो ऐसी भी है कि बिल्डर ने एक ही प्रॉपर्टी के कई सौंदे कर दिए. बता दें इससे पहले सदर तहसील की टीम ने सिकंदरा के मोहम्मदपुर में भी इसकी करोड़ों रुपयों की जमीन को कुर्क किया था.

सदर तहसील की टीम ने शुक्रवार को शहर में बड़ी कार्रवाई की। टीम ने बहुत दिन से लापता चल रहे जाने—माने बिल्डर जितेंद्र मंगला को गिरफ्तार कर लिया। उन पर 17 करोड़ रुपये की सरकारी बकाएदारी है।


निकले थे रिकवरी वारंट
बताया जा रहा है कि जितेंद्र मंगला पर रेरा ने रिकवरी वारंट निकाले थे। वह प्रेरणा कंस्ट्रक्शन के मालिक हैं। उन्होंने मंगलम ​एस्टेट, मंगलम शिला सहित​ कई प्रोजेक्ट बाजार में दिए हैं। कुछ समय से उनकी आर्थिक स्थिति डांवाडोल हो गई। सरकारी ही नहीं, निजी स्तर पर भी उनका भारी भरकम देनदारी है। कई तो ऐसे परिवार हैं, जिनकी ​बच्चियों की शादी होनी थी और इस बिल्डर द्वारा देय रकम का भुगतान नहीं किया गया। बाजार में यहां तक चर्चा है कि उक्त बिल्डर द्वारा एक ही प्रापर्टी के कई सौदे कर दिए गए। इससे पहले सदर तहसील की टीम ने सिकंदरा के मोहम्मदपुर में भी इसकी करोड़ों की जमीन की कुर्क की कार्रवाई की थी

Post Views : 262

यह भी पढ़ें

Breaking News!!