image

देश में छा रहा है बुलेट का जादू, बीते महीने रॉयल एनफील्ड की बिक्री में आया 53 प्रतिशत का उछाल

Royal Enfield की मोटरसाइकिलों को काफी पसंद किया जा रहा है। कंपनी को बीते महीने सालाना आधार पर 53 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है। वहीं एक्स्पोर्ट और घरेलू बिक्री में भी रॉयल एनफील्ड की बिक्री में काफी बढ़त देखी गई है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Royal Enfield August Sales Report: देश में बुलेट प्रेमियों की संख्या बढ़ते जा रही है। इसका अंदाजा इस बार से लगाया जा सकता है कि बीते महीने रॉयल एनफील्ड की बिक्री में जबरदस्त 53 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है। इसमें सबसे ज्यादा मांग बुलेट 350cc की रही। बिक्री पर नजर डालें तो अगस्त में रॉयल एनफील्ड ने कुल 70,112 बाइक्स की बिक्री की थी जो एक साल पहले 45, 860 यूनिट्स की थी। खास बात है कि रॉयल एनफील्ड को घरेलू बिक्री से लेकर निर्यात तक सभी सेगमेंट में बढ़त मिली है।

अगस्त में कैसी रही Royal Enfield बाइक्स की बिक्री ?

Royal Enfield बाइक्स की बिक्री पर नजर डालें तो इसकी 350cc से कम पावर की बाइक्स की सबसे ज्यादा मांग रही है। अगस्त के महीने में 350cc से कम पावर वाली कुल 62,236 बाइक्स की बिक्री हुई थी। यह आंकड़ा अगस्त, 2021 में 38,572 यूनिट्स का था। इससे कंपनी को इस सेगमेंट में जबरदस्त 61.35 प्रतिशत की बढ़त किमी। 350cc से ज्यादा पावर वाली बाइक्स की बिक्री में बीते महीने 8.07 प्रतिशत की बढ़त हुई है। इस सेगमनेट में कुल 7,876 यूनिट्स की बिक्री हुई थी जो एक साल पहले 7,288 यूनिट्स थी।

 

jagran

 

घरेलू बिक्री और निर्यात में भी आई बढ़त

रॉयल एनफील्ड के बाइक्स की मांग न सिर्फ घरेलू बाजार में बढ़ी है, बल्कि बाहर के देशों में भी इसकी खूब मांग है। अगस्त में रॉयल एनफील्ड की 7,220 यूनिट्स को निर्यात किया गया है, जबकि अगस्त 2021 में इसकी 6,790 यूनिट्स को बाहर के देशों में निर्यात किया गया था। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 6.33 प्रतिशत ज्यादा है।

वहीं, घरेलू बिक्री पर नजर डालें तो अगस्त, 2022 में कुल 62,892 रॉयल एनफील्ड बाइक्स की बिक्री देश में की गई है। यह पिछले साल अगस्त में हुई 39,070 यूनिट्स से 60.97 प्रतिशत ज्यादा है।

 

Post Views : 340

यह भी पढ़ें

Breaking News!!