image

जेडीयू के 5 विधायक भाजपा में शामिल

इंडिया समाचार 24

नई दिल्ली। पिछले महीने अगस्त की 10 तारीख थी। बिहार में मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका देते हुए राजग से गठबंधन से नाता तोड़ लिया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अचानक लिए गए इस फैसले के बाद भाजपा मौके की तलाश कर रही थी। आखिरकार भाजपा ने 23 दिन बाद 2 सितंबर, शुक्रवार को मणिपुर में नितीश कुमार से बदला ले लिया है। मणिपुर में भाजपा ने जेडीयू के छह में से पांच विधायकों को तोड़ लिया है। यानी अब जेडीयू के 5 विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं। मणिपुर विधानसभा के सचिव के मेघजीत सिंह द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि अध्यक्ष ने संविधान की दसवीं अनुसूची के तहत जेडीयू के पांच विधायकों के बीजेपी में विलय को स्वीकार करते हुए प्रसन्नता जतायी है। बीजेपी में शामिल होने वाले जेडीयू विधायकों में केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबउद्दीन, पूर्व पुलिस महानिदेशक एएम खाउटे और थांगजाम अरुण कुमार शामिल हैं।

Post Views : 318

यह भी पढ़ें

Breaking News!!