image

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से अब तक 7 बार टीम से बाहर हुए रवींद्र जडेजा, इंजरी बनी बड़ी परेशानी

Asia cup 2022 भारत को अब एशिया कप 2022 में सुपर फोर में तीन मैच खेलने हैं जो काफी अहम है और ऐसे में जडेजा का बाहर होना टीम के लिए झटका है। हालांकि उनकी जगह टीम में स्पिन आलराउंडर अक्षर पटेल को शामिल किया गया है।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा अपने घुटने की चोट की वजह से एशिया कप 2022 से बाहर हो गए। महज दो मैच खेलने के बाद इस खिलाड़ी का टीम से बाहर होना भारत के लिए कहीं से भी अच्छा नहीं है। रवींद्र जडेजा टीम में जो संतुलन लेकर आते हैं वो कमाल का है और उनकी जगह भर पाना मुश्किल होता है।

भारत को अब एशिया कप 2022 में सुपर फोर में तीन मैच खेलने हैं जो काफी अहम है और ऐसे में जडेजा का बाहर होना टीम के लिए झटका है। हालांकि उनकी जगह टीम में स्पिन आलराउंडर अक्षर पटेल को शामिल किया गया है। रवींद्र जडेजा पिछले कुछ वक्त से अपनी इंजरी की वजह से लगातार टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं कि आखिर वो टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से लेकर अब तक कितनी बार टीम इंडिया के अंदर-बाहर हुए हैं। 

jagran

2021 टी-20 विश्व कप के बाद से जडेजा :

- न्यूजीलैंड के विरुद्ध चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर (नवंबर 2021)

- दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं (दिसंबर 2021)

- वेस्टइंडीज के विरुद्ध वनडे और टी-20 सीरीज से रहे बाहर (जनवरी 2022)

- श्रीलंका के विरुद्ध टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल (फरवरी 2022)

- आइपीएल 2022 में चोट के कारण बीच सत्र से हटे (मई 2022)

- दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं (मई 2022)

- इंग्लैंड के विरुद्ध पुननिर्धारित पांचवें टेस्ट मैच और वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल (जुलाई 2022)

- इंग्लैंड के विरुद्ध तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच से रहे बाहर, दूसरे और तीसरे मैच के लिए मिली जगह (जुलाई 2022)

- वेस्टइंडीज के विरुद्ध वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल (जुलाई-अगस्त 2022)

 

- जिंबाब्वे के विरुद्ध वनडे सीरीज में शामिल नहीं (अगस्त 2022)

- चोट के कारण एशिया कप के बीच में हटे (सितंबर 2022)

 

 

Post Views : 277

यह भी पढ़ें

Breaking News!!