image

डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में रेडियो 90.4 "आगरा की आवाज" पैनल डिस्कशन का आयोजन

इंडिया समाचार 24

आगरा। आज डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कम्युनिटी रेडियो 90.4 "आगरा की आवाज" में छात्र कल्याण विभाग डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की ओर से एक पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया जिस पैनल में प्रति कुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा, डीन एकेडमिक प्रोफेसर संजीव कुमार, डीन छात्र कल्याण प्रोफ़ेसर मोहम्मद अरशद आगरा कॉलेज एनसीसी विंग लेफ्टिनेंट कमांडर प्रोफेसर रीता निगम थे, सभी का साक्षात्कार कम्युनिटी रेडियो की प्रोग्रामिंग हेड पूजा सक्सेना के द्वारा लिया गया, बोलते हुए प्रोफेसर संजीव कुमार ने अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा किए तथा बताया कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मेरे विभाग में मेरे गुरु प्रोफेसर सुंदरलाल जी तथा विभाग में मेरे छात्र भी हैं पढ़ रहे हैं, जिनमें आपस में सामंजस्य बना हुआ है, आज आवश्यकता इस बात की है के संस्थानों में गुरु शिष्य जैसा माहौल बने, गूगल के माध्यम से जो छात्र पढ़ते हैं उनको ज्ञान में कुछ कमी हो सकती है क्योंकि गूगल के सर्च इंजन में कुछ छेड़छाड़ भी की जा सकती है लेकिन गुरु के द्वारा पढ़ाई जाने वाली सारी बातें एकदम परफेक्ट होती हैं, उपकुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा जी ने कहा कि शिक्षक का महत्व न कभी कम हुआ है ना होगा समाज का सही मार्गदर्शन अगर कोई करता है तो वह शिक्षक की होता है इस शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रोफ़ेसर तनेजा ने अपने गुरु को याद किया और उनका धन्यवाद किया, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के छात्र कल्याण विभाग के संकाय अध्यक्ष प्रोफ़ेसर मोहम्मद अरशद ने कहा कि सूचना तकली के प्रभाव बढ़ता जा रहा है प्रत्येक मनुष्य पर इसका असर होता हो रहा है सभी कुछ आसानी से उपलब्ध है इस अवसर पर अपनी पूर्व छात्रा का उनको याद करना तथा उनके द्वारा आशीर्वाद देना यह बताया यह एक बहुत ही अच्छी और स्वस्थ परंपरा है, आगरा कॉलेज एनसीसी विंग की लेफ्टिनेंट कमांडर प्रोफेसर रीता निगम ने कहां कि छात्र और गुरु के बीच में रिलेशनशिप में बदलाव आया है जो उचित भी है छात्रों को अपनी बात सीमा में रहकर अवश्य रखनी चाहिए परंपराओं में तकनीकी साथ बदलाव होते रहने चाहिए, ज्ञात हो कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के कम्युनिटी रेडियो 90.4आगरा की आवाज ने शिक्षक दिवस पर परिचर्चा, गुरु अर्चना, चित्रांकन जैसे अनेक कार्यक्रम लगातार किये हैं,  इस कार्यक्रम में तकनीकी सहायक के रूप में तरुण श्रीवास्तव तथा कैमरा के साथ रिकॉर्डिंग पर दीपक कुलश्रेष्ठ ने सहयोग प्रदान किया कम्युनिटी रेडियो की निदेशक प्रोफेसर अर्चना सिंह ने सभी का धन्यवाद किया तथा शिक्षक दिवस की सभी को शुभकामनाएं दीं।

Post Views : 297

यह भी पढ़ें

Breaking News!!