image

हर मर्ज की दवा, फिजियोथेरेपी : डॉ अमित शर्मा

इंडिया समाचार 24

आगरा। वर्ल्ड फिजियोथैरेपी डे के विशेष अवसर पर बृजरानी सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा आयोजित मुख्य कार्यालय ककुआ ग्वालियर रोड पर निशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कमर, कंधा, घुटने तथा गर्दन से पीड़ित लगभग 120 मरीजों को डॉ अमित शर्मा वरिष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट द्वारा परीक्षण के बाद उचित परामर्श एवं उपचार दिया गया।
डॉ अमित शर्मा के अनुसार अगर दवा इंजेक्शन और ऑपरेशन के बिना दर्द या बीमारी से राहत पाना चाहते हैं तो फिजियोथेरेपी जरूर करानी चाहिए चिकित्सा और सेहत दोनों ही क्षेत्रों के लिए यह तकनीक उपयोगी है लेकिन जानकारी की कमी व खर्च बचाने की चाह में लोग दर्द निवारक दवाएं लेते रहते हैं मरीज तभी फिजियोथैरेपिस्ट के पास जाते हैं जब दर्द असहनीय हो जाता है थेरेपी से कुछ दर्द में तुरंत आराम मिलता है पर स्थाई परिणाम के लिए थोड़ा वक्त लग जाता है यह थेरेपी बहुत रोगों में लाभदायक है जैसे हड्डी, जोड़, नसों एवं मांसपेशियों में दर्द या खिंचाव तथा सुन्नपन, पैरालाइसिस, स्पोर्ट्स या जिम से होने वाली अंदरूनी चोट या फ्रैक्चर, साथ ही किसी भी प्रकार की सर्जरी से पहले तथा बाद में अंगों की क्रियाशीलता बनाए रखने के लिए फिजियो थेरेपी की सहायता ली जाती है आधुनिक जीवन शैली के गलत खानपान, मोबाइल और लैपटॉप का ज्यादा यूज करने में गलत पोस्चर की वजह  से कम उम्र के बच्चे, युवा एवं बुजुर्गों में होने वाली समस्याओं में फिजियोथेरेपी अत्यंत आवश्यक है।

Post Views : 318

यह भी पढ़ें

Breaking News!!