image

दवा व्यापारी पहुंचे डीएम के द्वार ।

महानगर कैमिस्ट एसोसियेशन के दवा व्यापारियों ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर दवा बाजारों में पार्किंग बनवाने माँग की।

आगरा। महानगर कैमिस्ट एसोसियेशन के दवा व्यापारियों ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर दवा बाजारों में पार्किंग बनवाने माँग की।
ज्ञापन में कहा गया कि कोतवाली फौवारा क्षेत्र स्थित थोक दवा बाजार जिसमें लगभग 1200 दवा व्यापारी थोक दवा का व्यापार करते हैं, घनी आबादी में स्थित है। यहां दवा मार्केट भी तंग गलियों में हैं, जहां वाहन पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है सभी दवा व्यापारियों ने थाना कोतवाली क्षेत्राधिकारी एवं थाना अध्यक्ष से आग्रह करके कोतवाली की दीवार के सहारे दो पहिया वाहन खड़े करने की व्यवस्था कर ली थी, जिससे यातायात पर कोई प्रभाव भी नहीं पड़ रहा था। हाल में चले अतिक्रमण अभियान में यह पार्किंग व्यवस्था हटा दी गई है, जिससे हम दवा व्यापारियों की वाहन पार्किंग की घनघोर समस्या उत्पन्न हो गई है। 
ज्ञापन में सुझाव दिया गया है कि कोतवाली के पास स्थित डलाव घर के ऊपर मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाई जाए, जिससे हम दवा व्यापारियों की दशकों पुरानी पार्किंग समस्या का समाधान हो सके।
ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष आशीष शर्मा, महामंत्री संजय कुमार चौरसिया सहित अनेक व्यापारी शामिल थे।

Post Views : 324

यह भी पढ़ें

Breaking News!!