image

भारत विकास परिषद् नवोदय द्वारा राजा दशरथ व माता कौशल्या एवं राजा जनक व माता सुनयना का हुआ भव्य अभिनन्दन

हमें आपको यह जानकारी देते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि भारत विकास परिषद् नवोदय हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परंपरा कायम रखते हुए राजा दशरथ व माता कौशल्या एवं राजा जनक व माता सुनयना का भव्य अभिनंदन अतिथिवन पर किया गया। नवोदय शाखा द्वारा दोनों राजाओं व दोनों रानियों का सम्मान एक साथ एक मंच पर किया गया।

कार्यक्रम में नवोदय अध्यक्ष डॉ अमित सिंघल ने आये सभी आगुन्तको का स्वागत किया। नवोदय संरक्षक प्रदीप अग्रवाल, सचिव अनिल अग्रवाल (टोंटी भाई) कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता ने राजा दशरथजी (संजय मित्तल) एवं राजा जनकजी (आलोक अग्रवाल) का साफा पहनाकर एवं श्रीफल भेट कर उनका अभिनंदन किया। नीता अग्रवाल, डॉ जूही सिंघल, विनीता  अग्रवाल, रौनक गुप्ता एवं निधि अग्रवाल के द्वारा महारानी कौशल्याजी (सपना मित्तल) एवं महारानी सुनयनाजी (आरती अग्रवाल) का मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया। अंत में नवोदय अध्यक्ष डॉ अमित सिंघल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।  

नवोदय सरंक्षक प्रदीप अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि आगरा की रामबरात एवं जनकपुरी महोत्सव आगरा में नहीं अपितु उत्तर भारत में अपनी अलग पहचान रखती हैं। इस परम्परा को भविष्य में आगे लेन हेतु जो प्रयास समाज के उत्तरदायी लोगो द्वारा किया जा रहा हैं, उन्ही लोगो का सम्मान बढ़ाने  के लिए यह स्वागत समारोह आयोजित किया गया है ।

इस अवसर पर नवोदय अध्यक्ष डॉ अमित सिंघल ने कहा कि आज बड़े सौभाग्य की बात है कि उन्हें राजा दशरथ एवं राजा जनक के स्वागत का अवसर प्राप्त हुआ। आगरा की प्रसिद्ध रामबारात, रामलीला एवं जनकपुरी के कार्यों में नवोदय सदस्य अपना सहयोग हमेशा ही देते रहे है और आगे भी देते रहेंगे। इस कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप अग्रवाल, उमेशबाबू अग्रवाल एवं विजय अग्रवाल रहे।


 कार्यक्रम में रामलीला कमेटी के पदाधिकारी अतुल बंसल, मनोज अग्रवाल (पोली भाई), जनकपुरी कमेटी के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गर्ग, भरत शर्मा आदि  की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।  कार्यक्रम में राजा जनक एवं राजा दशरथ के परिवार जनों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में कुलभूषण गुप्ता (राम भाई) ने कई राम भजन सुनाकर सभागार में उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर महाराजा दशरथ ने आये हुए सभी आगंतुकों को रामबारात में साथ चलने का न्योता दिया और सम्मान के लिए नवोदय परिवार का आभार जताया। राजा जनक ने भी नवोदय का आभार जताते हुए कहा कि वे जनकपुरी में सभी लोगों की आवभगत करने के लिए आतुर है।

कार्यक्रम में रमाशंकर गुप्ता,नितिन अग्रवाल,राजकुमार अग्रवाल,सचिन अग्रवाल,शेखर अग्रवाल,अनुराग भटनागर,मोहित गर्ग,अमित अग्रवाल,सीए दीपिका मित्तल,अंजू अग्रवाल, राजीव गोयल,पवन बंसल, कल्पना मित्तल, अंकुर मित्तल, ज्योति मोहन जिंदल ,अजय शिवहरे, नरेंद्र गर्ग,भोलाबाबू गर्ग,संजय अग्रवाल,रजनीश गुप्ता,मनीष गुप्ता,सचिन जैन,सौरभ सिंघल,आलोक अग्रवाल, विकास गोयल,दीपक भार्गव,लविश अग्रवाल, पुरषोत्तम मित्तल,पंकज अग्रवाल,अनूप अग्रवाल,पवन गोलाश, गीता वर्मा, रीता गोलश, पारुल जिंदल, नगीना बंसल, अजय बंसल, संजय वर्मा, सुनील बंसल एवं शुभम अग्रवाल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। 

कृते भारत विकास परिषद् नवोदय, आगरा

Post Views : 323

यह भी पढ़ें

Breaking News!!