image

खंदौली में विशेष समुदाय के युवकों ने मंदिर के पुजारी को पीटा, हनुमान की प्रतिमा को तोडी, पुलिस फोर्स मौके पर

आगरा

आगरा। खंदौली थाना क्षेत्र के नाउ की सराय शाह नगर बम्बा पर देर शाम मंदिर प्रांगण में शराब पी रहे विशेष समुदाय के दो युवकों ने मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट कर दी। पुजारी की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने युवकों से मंदिर प्रांगण में शराब पीने के लिए मना किया था। इतना ही नहीं युवकों ने मंदिर प्रांगण में तोड़फोड़ कर हनुमान जी की प्रतिमा को तोड़ कर गिरा दिया। शोर शराबा सुन ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों को आता देख दोनों युवक पुजारी को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग खड़े हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हनुमान प्रतिमा को ठीक कर आरोपी युवको के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार नाऊ की सराय बादामी इंटर कॉलेज के पास बालाजी हनुमान का मंदिर है। जिस पर पुजारी उमेश मंदिर की देख रेख और पूजा करते है। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रवि कुमार ने बताया है कि रविवार की देर शाम मंदिर के प्रांगण में पास के ही विशेष समुदाय के नाजिम और गुलफाम शराब पी रहे थे। शराब पीते देख मंदिर के पुजारी उमेश ने उन दोनों से यहां शराब पीने से मना किया। इसी बात को लेकर नाजिम और गुलफाम मंदिर के पुजारी उमेश से गाली गलौज करने लगे। जब उमेश ने गाली गलौज का विरोध किया तो दोनों ने पुजारी से मारपीट कर मंदिर परिसर में तोड़फोड़ कर हनुमान जी की प्रतिमा को जमीन पर गिरा दिया। मारपीट में पुजारी घायल हो गया। शोर सुन कर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणो को आते देख दोनों युवक भाग खड़े हुए। ग्रामीणों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पीआरबी मौके पर पहुंच गयी। आनन-फानन में पीआरवी का मौजूद सिपाही सत्यवीर और प्रमोद ने जमीन पर पड़ी हनुमान प्रतिमा को उसी जगह दोबारा स्थापित कर दिया और मामला बढ़ता देख थाना पुलिस को सूचना दे दी। मंदिर में तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया और मौके पर सीओ एत्मादपुर एसबीआई रवि कुमार गुप्ता एवं अन्य थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने जैसे तैसे लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत किया। मंदिर परिसर में की गयी तोड़फोड़ को तुरंत ठीक करवा दिया। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। मंदिर अध्यक्ष रवि कुमार की तहरीर पर गुलफाम और नाजिम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। थाना अध्यक्ष खंदौली आनंद वीर का कहना है कि शराबी लोगों द्वारा मंदिर पर तोड़फोड़ की गई थी एवं प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की थी मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Post Views : 301

यह भी पढ़ें

Breaking News!!