image

आखिर हमें कौन रोकेगा 1 लीटर दूध में बिक जाएगी ट्रैफिक पुलिस।

आगरा

आगरा। अक्सर कई बार देखा गया है। कि चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस कितनी सख्त नजर आती है। कोई भी इनकी नजरों से बचकर नहीं निकल बिना नंबर प्लेट की गाड़ी चाहे वह मोटरसाइकिल हो या फिर अन्य कोई वाहन। लेकिन यमुनापार क्षेत्र का तो नजारा कुछ अलग ही बताता है ।जी हां यह सच है ऊपर दिए गए फोटो में साफ देख रहे होंगे आप एक मोटरसाइकिल पर दूध की चार से पांच टंकियां बंधी हुई हैं। लगभग 1 टंकी मे 70 से 80 लीटर दूध होगा। इस हिसाब से आप ही अंदाजा लगा लें कि आखिर इस में कितना वजन होगा।दूध वालों ने मोटरसाइकिल को लोडिंग वाहन बना रखा है ।वह भी बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल दूध टंकियां बांधकर चौराहे पर खड़ी ट्रैफिक पुलिस के सामने से ऐसे गुजर जाती है। जैसे शायद कोई हवा में आता हुआ कीड़ा उड़ जाता है, और किसी की नजरों में नहीं आता जी हां इन दूध वालों की सोच भी कुछ ऐसी ही है कि यह तो सोचते यही है कि अगर ट्रैफिक पुलिस हमें रोकेगी तो 1 लीटर दूध में सौदा हो जाएगा ।लगता है शायद ऐसा ही कुछ इन दूध वालों की सोच कहीं हकीकत तो नहीं है ।नहीं तो इनकी नजरों से कैसे बच जाती है। बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल। दूध की टंकियों वाली अब देखना होगा कि आखिर यह ट्रैफिक पुलिस दूध की टंकियां बंधी हुई मोटरसाइकिल पर कैसे रोक लगाती हैं या फिर सब कुछ ऐसे ही चलता रहेगा। इन पर क्या कार्रवाई की जाएगी या फिर ऐसे ही चौराहे से ट्रैफिक पुलिस के सामने से हर रोज ऐसी मोटरसाइकिल गुजरती रहेंगी, अगर मानो किसी तरह से भगवान ना करें यह मोटरसाइकिल फिसलती है तो अपने साथ-साथ किसी दूसरे को भी चोट पहुंचा सकती हैं कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है।

Post Views : 294

यह भी पढ़ें

Breaking News!!