image

दिन में है 'ठंड' रात को होगी 'गर्मी', चैंपियंस लीग के खिताबी मुकाबले में लिवरपूल और रीयल मैड्रिड के बीच होगी भिड़ंत

लिवरपूल भले ही इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) का खिताब जीतने से वंचित रह गया हो लेकिन उसकी नजरें 13 बार के चैंपियंस लीग विजेता रीयल मैड्रिड के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने पर होगी। दूसरी ओर इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम रीयल की नजरें अपने 14वें खिताब पर लगी होंगी।

अभिषेक त्रिपाठी, पेरिस। पेरिस में बादल छाए हुए हैं और हम भारतीयों को यहां ठंड महसूस हो रही है, लेकिन लिवरपूल के इंग्लिश प्रशंसक रात में बियर से होली खेलते हुए मोन मार्ट की गलियों में 'यू विल नेवर वाक एलोन' गा रहे हैं। इंग्लिश क्लब लिवरपूल और स्पेनिश क्लब रीयल मैड्रिड के बीच यहां खेला जाने वाला यूएफा चैंपियंस लीग का फाइनल मुकाबला इतना महत्वपूर्ण क्यों है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पेरिस का 80,000 क्षमता वाला स्टाड डि फ्रांस स्टेडियम कई दिन पहले ही फुल हो गया था, लेकिन अभी भी इसके आसपास चारों तरफ सड़कों पर लोग 'एक टिकट मुझे दे दो' का पोस्टर लगाकर घूम रहे हैं।

 

यहां के थ्री स्टार होटल में भी प्रति दिन किराया 75,000 रुपये तक पहुंच गया है। लोगों को होटल नहीं मिल रहे हैं और कुछ टिकट पांच लाख रुपये से महंगी बिकी हैं। हालात ऐसे हैं कि पेरिस पूरी तरह से भरा है और यहां क्लब, होटल और रेस्तरां में इंग्लिश और स्पेनिश क्लब के प्रशंसक भरे हुए हैं। हालांकि सड़कों पर आपको लिवरपूल के प्रशंसक ज्यादा दिखेंगे क्योंकि वह अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में ज्यादा विश्वास रखते हैं जबकि 'हाला मैड्रिड' गाने वाले रीयल के प्रसंशक गंभीर माने जाते हैं।

 

14वें खिताब पर नजर : लिवरपूल भले ही इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) का खिताब जीतने से वंचित रह गया हो, लेकिन उसकी नजरें 13 बार के चैंपियंस लीग विजेता रीयल मैड्रिड के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने पर होगी। दूसरी ओर इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम रीयल मैड्रिड़ की नजरें अपने 14वें खिताब पर लगी होंगी। जुर्जेन क्लोप की लिवरपूल को 2018 में चैंपियंस लीग के फाइनल मुकाबले में रीयल मैड्रिड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और वह इस मैच से चार साल पहले मिली हार का बदला चुकता करने उतरेगी। दोनों टीमें अब तक कुल तीन बार चैंपियंस लीग के फाइनल में आमने-सामने आई हैं। सबसे पहले इनके बीच 1980-81 के सत्र में खिताबी भिड़ंत हुई थी, जहां लिवरपूल ने 1-0 से जीत हासिल की थी। इसके बाद 2017-18 के फाइनल में दोनों टीमें आमने-सामने आईं जहां रीयल मैड्रिड ने 3-1 से जीत दर्ज की थी। लिवरपूल और रीयल मैड्रिड के लिए यह सत्र शानदार रहा है। हालांकि, लिवरपूल ईपीएल खिताब से चूक गई, वहीं रीयल मैड्रिड ने स्पेनिश लीग ला लीगा का खिताब अपने नाम किया है।

 

करीबी मुकाबले की उम्मीद : चैंपियंस लीग के खिताबी आंकड़ों को देखें तो रीयल मैड्रिड ने सर्वाधिक बार इस ट्राफी को जीता है, लेकिन दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट में आमने-सामने के रिकार्ड एक करीबी मुकाबले की गवाही देते हैं। एक तरफ लिवरपूल ने विभिन्न टूर्नामेंटों में जहां अपने पिछले पांच में से चार मुकाबले जीते हैं, तो वहीं रीयल मैड्रिड को पांच में से दो में जीत मिली है, जबकि उसके दो मैच ड्रा रहे हैं और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

 

मुहम्मद सलाह और करीम बेंजेमा के बीच होगी जंग : लिवरपूल के मुहम्मद सलाह और रीयल मैड्रिड के करीम बेंजेमा के बीच भी फाइनल मुकाबले के दौरान करीबी जंग होने की उम्मीद है। दोनों अपनी-अपनी टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और किसी भी वक्त मैच का पासा पलटने का दमखम रखते हैं। लिवरपूल के फारवर्ड खिलाड़ी सलाह ने टीम के लिए 12 मैचों में आठ गोल किए हैं। वहीं, रीयल मैड्रिड के बेंजेमा ने 11 मैचों में 15 गोल दागे हैं।

 

संभावित लाइनअप

लिवरपूल : एलिसन बेकर, एलेक्सजेंडर आर्नोल्ड, इब्राहिम कोनाटे, विरजिल वान डिज्क, एंड्रयू राबर्टसन, जार्डन हेंडरसन, फैबिन्हो, नेबी केइता, मुहम्मद सलाह, सादियो माने और लुइस डियाज।

रीयल मैड्रिड : थिबाउत कोर्टिओस, डानी करवाजल, एडेर मिलिताओ, डेविड अलाबा, फेरलैंड मैंडी, टोनी क्रूस, कासेमिरो, लुका मोड्रिक, फेडेरिको वालर्वेदे, करीम बेंजेमा, विनिसियस जूनियर।

 

(सोनी स्पो‌र्ट्स नेटवर्क और यूएफा चैंपियंस लीग के आमंत्रण पर दैनिक जागरण पेरिस में चैंपियंस लीग का कवरेज कर रहा है।)

मैच का प्रसारण

समय : 12.30 एएम

दिनांक : 29 मई

प्रसारण : सोनी टेन 2, 3, 4 और सोनी लिव

आमने-सामने

कुल मैच : आठ

रीयल मैड्रिड जीता : 4

लिवरपूल जीता : 3

ड्रा : 1

नंबर गेम :

 

- 13 बार रीयल मैड्रिड ने चैंपियंस लीग का खिताब अपने नाम किया है, जबकि लिवरपूल छह बार का विजेता है। 

- 2018 में इससे पहले रीयल और लिवरपूल के बीच इस टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया था जिसमें रीयल मैड्रिड ने लिवरपूल को हराया था। 

- 66वीं बार चैंपियंस लीग का फाइनल खेला जाएगा। ऐसा तीसरी बार होगा जब रीयल और लिवरपूल खिताबी मैच में आमने-सामने होंगे। 

सर्वाधिक चैंपियंस लीग खिताब

 

टीम, खिताब, सत्र

रीयल मैड्रिड, 13, 1955-56, 1956-57, 1957-58, 1958-59, 1959,60, 1965-66, 1997-98, 1999-00, 2001-02, 2013-14, 2015-16, 2016-17, 2017-18

एसी मिलान, 7, 1962-63, 1968-69, 1988-89, 1989-90, 1993-94, 2002-03, 2006-07

लिवरपूल, 6, 1976-77, 1977-78, 1980-81, 1983-84, 2004-05, 2018-19

बायर्न म्यूनिख, 6, 1973-74, 1974-75, 1975-76, 2000-01, 2012-13, 2019-20

 

बार्सिलोना, 5, 1991-92, 2005-06, 2008-09, 2010-11, 2014-15,

कोट :

चैंपियंस लीग के बिना यह एक अच्छा सत्र है, लेकिन इस खिताब के साथ यह एक बेहतरीन सत्र होगा। यह पहली बार जैसा प्रतीत हो रहा है क्योंकि हमारे लिए यह हमेशा से विशेष रहा है।

-जुर्जेन क्लोप, मैनेजर, लिवरपूल

-------------------

अब तक कुछ अजीब हुआ है। जब से सत्र की शुरुआत हुई है हमने कुछ मजबूत टीमों के खिलाफ खेला है जिन्हें भरोसा था कि वे चैंपियंस लीग का खिताब जीतेंगे। इनमें पेरिस सेंट जर्मेन, चेल्सी और मैनचेस्टर सिटी जैसी टीमें हैं। हमारा प्रदर्शन अब तक जैसा रहा है उसका श्रेय खिलाडिय़ों और हमारे प्रशंसकों को जाता है, जो लगातार लक्ष्य की ओर बढ़े हैं।

-कार्लो एंसेलोटी, मैनेजर, रीयल मैड्रिड

Post Views : 327

यह भी पढ़ें

Breaking News!!