image

10 को निकलेगा सीता डोला 12 को जनकपुरी महोत्सव, अंजलि बनीं श्री राम तो जनक दुलारी सीता बनीं मोनिका

आगरा

आगरा। आचार्य जी की पावन जन्मस्थली आवलखेड़ा में श्री राम सेवा समिति द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की बारात 11 अक्टूबर को निकाली जाएगी सभी पात्रों का चयन कर लिया गया है अंजलि चौहान को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम बनाया गया है मोनिका चौहान को जनक दुलारी सीता बनाया है 10 अक्टूबर को सीता डोला निकाला जाएगा सीता जी की आरती के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर किसी महिला की बुलाया जाएगा को आमंत्रित किया जाएगा सीता जी की आरती उन्हीं के द्वारा की जाएगी 11 अक्टूबर को निकलने वाली श्री राम बरात   की आरती की जाएगी 12 अक्टूबर को जनकपुरी महोत्सव में मुख्य अतिथि ,विशिष्ट एवं क्षेत्र के गणमान्यजनों का स्वागत किया जाएगा सर्व समाज के लोगों की लिस्ट तैयार की गई है तीन दिवसीय मेले की भी व्यवस्था की जा रही है दूर-दूर से दुकानदार तीनों दिन बाजार लगाकर रहेंगे सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी जा रही है सीता जी का डोला महिला बाउंसरो  की सुरक्षा में होगा पूरे गांव को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा सूरज फार्म हाउस में जनकपुरी सजाई जाएगी तो वही अनंत गार्डन को अवधपुरी बनाया गया है विशेष समुदाय के बच्चे हनुमान का किरदार निभाते हैं सभी समुदाय के लोग एकजुट होकर इस राम भरत को भव्य बनाने में लगे हुए हैं क्षेत्र एवं गांव वासियों में बड़ा ही उत्साह है कि राम बरात एवं जनकपुरी महोत्सव का कार्यक्रम किया जा रहा है राम बरात के दिन कई हजार लोगों की भीड़ आने की उम्मीद की जा रही है पात्रों की हर बग्गी पर सुरक्षा के लिए दो दो व्यक्ति मौजूद रहेंगे कोई भी व्यक्ति बग्गी पर चढ़कर फोटो नहीं खींचेगा अगर कोई ऐसा करता है तो सुरक्षा में मौजूद पदाधिकारी उस व्यक्ति को तत्काल रोकने का काम करेंगे गुरुवार को टेंट लाइट बैंड वालों की एक बैठक बुलाई गई सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है लाइट वालों को क्षेत्र बांट दिया गया है अपने अपने क्षेत्र में सजावट का कार्य करेंगे जनकपुरी अवधपुरी में टेंट लगाने का काम भी दिया गया है इस बार राम बरात में चार बैंड होंगे एक बैंड में लगभग 100 व्यक्ति रहेंगे बैंड वाले अपना अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों से कलाकार मंगा रहे हैं राम बरात को भव्य बनाने के लिए हर प्रयास किए जा रहे हैं जिससे कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके राम भरत कार्यालय पर कमेटी के पदाधिकारी राजा दशरथ बने सॉ राज सिंह परमार राजा जनक रामवीर सिंह चौहान समिति अध्यक्ष दुष्यंत कुमार बंटी चौहान उपाध्यक्ष श्री कृष्ण जय महाकाल कोषाध्यक्ष पीतांबर सिंह सहायक कोषाध्यक्ष विजेंद्र सिंह चौहान दलबीर सिंह परमार मंत्री यतेंद्र शर्मा बाकर अली सहायक मीडिया प्रभारी विजय सोलंकी चंद्रपाल सिंह चौहान राधेश्याम परमार पंकज शर्मा आदि सभी उपस्थित रहे। 

Post Views : 359

यह भी पढ़ें

Breaking News!!