image

हिंदी दिवस के अवसर पर काव्य गोष्ठी का आयोजन

विनोद सिंह गुर्जर

हम फाउंडेशन भारत मालवा प्रांत द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर डॉ रेखा मंडलोई महिला सहभागिता प्रमुख मालवा प्रांत के  संयोजन  में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया ।  हिंदी के मूर्धन्य साहित्यकार श्री राजेंद्र व्यौहार सिंह जिन्होंने हिन्दी में प्रसार और सम्मान बढ़ाने में भारत को राजभाषा बनाने की दिशा में अपना समस्त जीवन समर्पित कर दिया था 1953 में उनके 50 वे जन्मदिवस को उन्हीं को समर्पित करते हुए हिंदी दिवस मनाया जाता है जिसे आज तक हम प्रतिवर्ष इस दिन को बड़े सम्मान के साथ हिंदी दिवस के रूप में मनाते है।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कर्नाटक से राष्ट्रीय महासचिव जगदीश मलिंगी , कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय एड निशिकांत चौधरी तथा विशेष अतिथि के रुप मे छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकरीं अध्यक्ष राजकुमार शुक्ला उपस्थित रहे वही कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका मे कवि श्री विनोद गुर्जर थे। कार्यक्रम में कर्नाटक, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान आदि कई राज्यों से लगभग 26 कविकाव्य पाठ के लिए डॉ. आरती वर्मा ' मुक्ति' (इंदौर), डॉ किशोर सोनवाने 'अनीस', लाँजी (म.प्र.), श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव, रायगढ़ छत्तीसगढ़, संगीता चौबे पंखुड़ी, नीलम द्विवेदी, रायपुर, छत्तीसगढ़, कोमल साकल्ले (नागपुर), विभा जी भटोरे (इंदौर), रश्मि जी मोयदे (उज्जैन), प्रतिभा दुबे ( ग्वालियर) मध्यप्रदेश, डॉ जे एस उरकुरकर, रायपुर, छत्तीसगढ़, श्रीमती हेमा क्षत्रिय, गुना, -प्रीति पाल (महू मध्यप्रदेश), निहारिका महू, विभा भटोरे इंदौर, पुष्पलता भार्गव' सुनंदा 'महासमुंद, श्रीमति कीर्ति श्रीवास्तव महू, श्रीमति ममता अग्रवाल,महू, श्रीमति मित्रा शर्मा, श्रीमती सपना साहू इन्दौर, श्री छबीलाल सोनी, श्री ललिता दीप दीक्षित, श्रीमती विनिता व्यास, भारती जी पाराशर, जबलपुर, अर्पिता दाधीच, भीलवाड़ा, श्री लक्ष्मी नारायण लाहोटीडॉ. मिथिलेश बघेल ग्वालियर, श्री गोपाल
सोलंकी सम्मिलित रहे कार्यक्रम में अतिथि परिचय मालवा प्रांत अध्यक्ष मनीषा पाटिल ने दिया कार्यक्रम का संचालन मालवा प्रांत महिला सहभागिता प्रमुख डॉ रेखा मंडलोई ने किया कार्यक्रम में विशेष रुप से भिण्ड से पधारे कार्यकरीं अध्यक्ष भिंड से इकबाल अली भी सम्मिलित हुए उन्होंने फाउंडेशन के प्रकल्पों के बारे में उपस्थित सभी सदस्यों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी प्रदेश महामंत्री ( प्रशासन ) दिनेश शुक्ला , महाकौशल प्रांत से प्रमेश शर्मा मध्य भारत  से प्रमोद समाधिया प्रान्त अध्यक्ष के रुप मे , मालवा प्रांत उपाध्यक्ष राकेश जैन एवं आदि सदस्य पदाधिकारी गण सम्मिलित हुए। श्री छबीलाल सोनी ने नारी शक्ति पर बहुत सुंदर प्रस्तुति दी एवं प्रथम स्थान प्राप्त किया वही संगीता चौबे  उर्फ पंखुड़ी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं तृतीय स्थान पर सपना साहू रही । बहुत ही खूबसूरत तरह से प्रांतीय महिला सहभागीता डॉ रेखा मंडलोई ने संचालन कर कार्यक्रम को सुंदर स्वरूप दिया प्रांतीय महासचिव सजनी कलोसिया एवं इंदौर जिला अध्यक्ष शिल्पी शुक्ला  ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि गणों को आभार प्रस्तुत कर कार्यक्रम का समापन किया।

Post Views : 289

यह भी पढ़ें

Breaking News!!