image

बच्चे की सांस नली में घुसी थी कच्ची पेंसिल, 6 माह से दर-दर भटक रहा था परिवार, ब्रोन्कोस्कोपी की हुई सफल सर्जरी

आगरा

आगरा ! यमुनापार के कालिंदी विहार में स्थित शाह हॉस्पिटल में शुक्रवार को 7 वर्षीय मोहन सिंह पुत्र शैलेन्द्र सिंह स्कूल से घर लौटने के दौरान दुर्घटना होने पर ब्रोन्कोस्कोपी का सफल ऑपरेशन हॉस्पिटल के संचालक प्रवीन सिसोदिया के नेतृत्व डॉ विक्रम अग्रवाल (पीडियाट्रिक सर्जन) एवं डॉ संजय गुप्ता एमडी एनेथेसिया के द्वारा हुआ परिजनों ने बताया कि हादसे के बाद बच्चा विगत 6 माह से दर-दर भटक रहा था दुर्घटना के दौरान कोई 5 इंच का बाहरी कण (कच्ची पेंसिल) जिसकी लंबाई 5 इंच थी सीटी व एक्सरे की हुई जांच के दौरान पता चला था कच्ची पेंसिल सांस की नली में फंसी हुई थी कोई भी डॉक्टर रिश्क लेने को तैयार नही था मरीज के तीमारदार के सहयोगियों ने बच्चे को शाह हॉस्पिटल कालिंदी विहार में भर्ती कराया था जहाँ डॉ विक्रम अग्रवाल और डॉ संजय गुप्ता ने हॉस्पिटल के डायरेक्टर प्रवीन सिसोदिया की निगरानी में सफलता पूर्वक ब्रोन्कोस्कोपी का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया अब बच्चा मोहन स्वस्थ है !

Post Views : 554

यह भी पढ़ें

Breaking News!!