image

आगरा आ रहे है राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी, सेना में शहीद हुए जवानों को करेंगे श्रृद्धान्जलि अर्पित

आगरा

आगरा। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह कल दिनांक 21 सितंबर 2022 दिन बुधवार को आगरा, हाथरस एव॔ अलीगढ जनपद में सेना में शहीद हुए अनेक जवानों को श्रृद्धान्जलि अर्पित कर शहीदों के परिजनों का दुख साझा करने आ रहे हैं।
    यह जानकरी  देते हुए राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिंह चाहर ने बताया है कि जयंत चौधरी अलीगढ के टप्पल गांव में शहीद प्रदीप शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर  परिजनों का दुख साझा करेंगे। उसके बाद श्री जयंत चौधरी सड़क मार्ग से खेरागढ़ के बसई गांव में 12:30 बजे  शहीद हरेशकुमार को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों का दुख साझा करेंगे। 
 श्री जयंत चौधरी जनपद हाथरस में थुल घड़ी(बरामई )में शहीद सूबेदार हरवीर सिंह, गोजिया( मुरसान) में अंकित कुमार और घड़ी नंदराम थाना हाथरस में पंडित सूरजपाल पचौरी के यहां श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों का दुख साझा करेंगे।
 जयन्त चौधरी के कल दि 21 सितम्बर के कार्यक्रम इस प्रकार हैं

10:00 बजे आगमन गांव - वैना, तहसील खैर, थाना टप्पल, जिला अलीगढ़|
शहीद हवलदार प्रदीप शर्मा जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों को सांत्वना देंगे |
12:30 बजे आगमन गांव - बसई,
थाना खेरागढ़, जिला आगरा
शहीद हरीश कुमार जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों को सांत्वना देंगे|
2.00  बजे आगमन गांव - थुलगढ़ी, थाना सादाबाद, जिला हाथरस|
शहीद जितेंद्र कुमार जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों का दुख
साझा करेंगे
3.00 बजे आगमन
गांव - खेड़ा बरामई, थाना सादाबाद, जिला हाथरस|
शहीद नायब सूबेदार हरवीर सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों को सांत्वना देंगे|

4.00 बजे आगमन गांव- गोजिया, थाना मुरसान| शहीद अंकित कुमार जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों को सांत्वना देंगे|

5.00 बजे आगमन गांव - गढ़ी नन्द राम, थाना हाथरस, जिला हाथरस|
शहीद पंडित सूरजपाल पचौरी जी
को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों का दुख साझा करेंगे| 
5.30  बजे प्रस्थान

Post Views : 0

यह भी पढ़ें

Breaking News!!