image

Gujarat Assembly Election 2022: इस बार भी गुजरात में चलेगा मोदी मैजिक! रिकॉर्ड जीत हासिल के लिए बीजेपी ने बनाया ये प्लान

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए पीएम मोदी गृह मंत्री, अमित शाह समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं. बीजेपी आलाकमान 2017 की तरह कोई रिस्क लेने को तैयार नहीं है.

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात (Gujarat) में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन इस बार बीजेपी 2017 की तरह कोई रिस्क लेने को तैयार नहीं है. यह माना जाता है कि 2017 विधानसभा चुनाव के आखिरी दौर में अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचार की कमान नहीं संभाली होती तो शायद बीजेपी की वहां फिर से सरकार नहीं बनी होती. इसलिए इस बार बीजेपी आलाकमान 2017 की तरह कोई रिस्क लेने को तैयार नहीं है और चुनाव से कई महीने पहले ही बीजेपी आलाकमान ने मोर्चा संभाल लिया है.

पीएम मोदी और अमित शाह कर रहे हैं बैठकें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार दिल्ली से लेकर गुजरात तक बैठकें कर चुनावी रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं, गुजरात की धरती पर जाकर रैली, कार्यक्रम और रोड शो कर रहे हैं. वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष भी गुजरात विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर बारीक से बारीक मुद्दों पर गहन चर्चा के बाद ही फैसला कर रणनीति को अंतिम स्वरूप देने की कोशिश कर रहे हैं.

जोखिम लेने को तैयार नहीं बीजेपी

बीजेपी ने राज्य में नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और अपनी दोनों सरकारों की उपलब्धियों को पूरी तरह से भुनाने के लिए इस बार विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 150 सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा है हालांकि 1995 से लगातार राज्य में चुनाव जीतती आ रही बीजेपी ने अब तक कभी भी 127 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल नहीं की है. 1995 , 1998, 2002, 2007 और 2012 के लगातार 5 विधान सभा चुनावों में बीजेपी राज्य की कुल 182 विधान सभा सीटों में से 115 से लेकर 127 के बीच सीटें जीतकर सरकार बनाती रही है, लेकिन 2014 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हुए 2017 के विधान सभा चुनाव में बीजेपी 100 से भी नीचे पहुंच गई. 2017 में बीजेपी को महज 99 सीटों पर ही जीत हासिल हो पाई। इसलिए बीजेपी इस बार कोई जोखिम लेने को तैयार नहीं है.

150 सीट जीतने का लक्ष्य

अब तक की सबसे ज्यादा 150 सीट जीतने के लक्ष्य को लेकर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही बीजेपी ने अपने पारंपरिक शहरी वोटरों के साथ-साथ आदिवासी, ओबीसी, दलित और पाटीदारों को साधने की लिए भी विशेष रणनीति बनाई है. बीजेपी की कोशिश कांग्रेस के परंपरागत वोट बैंक में सेंघ लगाने की है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं कांग्रेस के दबदबे वाले आदिवासी बहुल क्षेत्र दाहोद का दौरा कर आदिवासी मतदाताओं को साधने का प्रयास किया था.

182 सीटों में से 27 सीटें हैं आरक्षित

गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 27 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है और आदिवासी मतदाता बनासकांठा, साबरकांठा, अरवल्ली, महिसागर, पंचमकाल दाहोद, छोटाउदेपुर, नर्मदा, भरूच , तापी, वलसाड, नवसारी, डांग और सूरत जैसे कई जिलों में जीत हार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. राज्य में 13 विधानसभा सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. राज्य में लगभग 12 प्रतिशत आबादी वाले पाटीदार समुदाय को साधने के लिए हाल ही में उनके युवा चेहरे हार्दिक पटेल को बीजेपी में शामिल कराया गया है और बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में विभिन्न समुदायों के कई अन्य लोकप्रिय नेताओं को भी बीजेपी में शामिल कराया जा सकता है.

लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं बड़े नेता

समुदाय विशेष तक पहुंचने की रणनीति को अमलीजामा पहनाने के लिए जेपी नड्डा ने हाल ही में अलग-अलग मोर्चो के साथ दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक की थी तो वहीं राज्य के राजनीतिक तापमान का जायजा लेने के लिए मोदी और शाह लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि जैसे-जैसे चुनाव की तारीखें नजदीक आती जाएगी वैसे-वैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरों की संख्या भी बढ़ती जाएगी.

पिछले चुनाव में जीते महज 99 सीटें

दरअसल, 2017 के पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को महज 99 सीटों पर ही जीत हासिल हो पाई थी. इस चुनाव में कांग्रेस को 77 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. मतदान प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 49 प्रतिशत मतदाताओं का समर्थन मिला था, जबकि कांग्रेस ने भी 41.5 प्रतिशत वोट लेकर बीजेपी को राज्य में कड़ी टक्कर दी थी. अपने सबसे मजबूत गढ़ में मिले इस झटके के बाद मौका मिलते ही बीजेपी ने राज्य में मुख्यमंत्री के साथ-साथ पूरी सरकार को ही बदल डाला और अब बीजेपी ने 2022 के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में 150 सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है.

बीजेपी की प्रयोगशाला भी माना जाता है गुजरात

दरअसल, गुजरात को बीजेपी के सबसे मजबूत गढ़ के साथ-साथ बीजेपी की प्रयोगशाला भी माना जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का गृह राज्य होने के कारण भी गुजरात बीजेपी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए इस बार बीजेपी आलाकमान ने स्वयं राज्य विधानसभा चुनाव की रणनीति को अमलीजामा पहनाने का जिम्मा ले लिया है और पूरी ताकत के साथ चुनाव में उतरने का फैसला भी कर लिया है.

Post Views : 295

यह भी पढ़ें

Breaking News!!