image

एत्मादपुर विधायक होंगे श्री राम बरात के मुख्य अतिथि, पूर्व ब्लाक प्रमुख करेंगे बरात की अगवाई

आगरा

आगरा । आचार्य श्रीराम शर्मा की पावन जन्मस्थली आवलखेड़ा में दशरथ नंदन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बारात 11 अक्टूबर को निकाली जाएगी बरहन रोड स्थित कार्यालय पर समिति के सभी पदाधिकारियों ने बैठक कर फैसला लिया के श्री राम बरात के मुख्य अतिथि एत्मादपुर के वर्तमान विधायक डॉ धर्मपाल सिंह होंगे जनकपुरी में बरात की अनुवाई पूर्व ब्लाक प्रमुख करेंगे 12 अक्टूबर को जनकपुरी मौसम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का सम्मान होगा

 

आवल खेड़ा में 11 अक्टूबर को भगवान श्री राम की बारात निकाली जाएगी श्री राम सेवा समिति उत्तर प्रदेश आवल खेड़ा आगरा के पदाधिकारियों की एक बैठक राम बरात कार्यालय पर की गई बैठक में समिति के पदाधिकारियों द्वारा घोषणा की गई के राम बरात के मुख्य अतिथि एत्मादपुर विधायक डॉ धर्मपाल होंगे विधायक द्वारा राम बरात का फीता काटा जाएगा तो वही मर्यादा पुरुषोत्तम दशरथ नंदन श्री राम की आरती उतारेंगे 10 अक्टूबर को सीता जी का डोला गांव का भ्रमण करेगा जनक दुलारी की आरती किसी वरिष्ठ महिला द्वारा उतारी जाएगी 11 अक्टूबर को राम बारात जब जनकपुरी पहुंचेगी तो बरात की अगवाई एवं स्वागत खंदौली के पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता ठाकुर जगबीर सिंह तोमर द्वारा किया जाएगा राम बारात वाले दिन कोई भी कार्यक्रम जनकपुरी में नहीं होगा 12 अक्टूबर को जनकपुरी महोत्सव का कार्यक्रम रखा गया है जनकपुरी मौसम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को बुलाकर उनका सम्मान स्वागत किया जाएगा उनके साथ साथ क्षेत्र के गणमान्य लोगों को भी बुलाया गया है उसी दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि राम बरात एवं जनकपुरी महोत्सव में किसी भी तरह की राजनीतिक बात नहीं होगी समिति के अध्यक्ष दुष्यंत कुमार उर्फ बंटी चौहान द्वारा बताया गया कि सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं पूरे कस्बे को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा सीता डोला के लिए महिला मंडल को जिम्मेदारी दी गई है राम बरात के दिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे हर झांकी के पास सुरक्षा के तौर पर समिति के दो दो लोग रहेंगे स्वरूपों का रिहर्सल जारी है अनंत गार्डन को अवधपुरी और सूरज फार्म हाउस को जनकपुरी बनाया गया है राम बारात में दो दर्जन झांकियां शामिल होंगी तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा मेला दुकानदारों के लिए स्थान की उचित व्यवस्था की गई है सौराज सिंह परमार को राजा दशरथ रामवीर सिंह चौहान को राजा जनक बनाया है राम बरात में लगभग तीन दर्जन लड़कियां किरदार निभाएंगे सभी अपनी अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं किरदार निभाने वाली सभी स्कूली छात्रा है इस राम बारात का आयोजन सभी समाज के लोग मिलकर करते हैं विशेष बात है कि हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोग एक दूसरे का साथ देते हुए राम बरात में छोटा हनुमान का किरदार विशेष समुदाय का बच्चा माजिम अली द्वारा निभाया जाएगा विष्णु बघेल और छोटा हाथी को बड़ा हनुमान बनाया गया है बजरंगबली द्वारा पूरी पंचायत का भ्रमण कर श्री राम बरात में आने का निमंत्रण दिया जा चुका है निमंत्रण देने से ही पूरे क्षेत्र को जानकारी हो जाती है कि श्री राम बरात का आयोजन किया हर वर्ष इसी प्रकार निमंत्रण दिया जाता है पूरे क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह है और सहयोग भी दिया जा रहा है राम बरात एवं जनकपुरी को भव्य बनाने के लिए समिति एवं संयोजक संरक्षक के पदाधिकारी देर रात लगे हुए हैं जिससे कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार राम बरात में 20 से 50 हजार की भीड़ आने की उम्मीद है

Post Views : 435

यह भी पढ़ें

Breaking News!!