image

पुलिस प्रशासन के विरोध में दीवानी में न्यायिक कार्य ठप, हाई कोर्ट बेंच स्थापना हेतु केंद्र व प्रदेश सरकार से की मांग

आगरा

आगरा। उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना संघर्ष समिति के बैनर तले पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 11:00 बजे काला दिवस मनाते हुए पुलिस प्रशासन के विरोध में दीवानी के अधिवक्ताओं ने प्रांगण में प्रभात फेरी निकालकर  जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं की और केंद्र सरकार से जस्टिस चरण सिंह आयोग की रिपोर्ट के अनुसार आगरा में इलाहाबाद हाईकोर्ट की बैंच स्थापना किए जाने की मांग दोहराई सभा में केंद्रीय विधि राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल द्वारा खंडपीठ स्थापना के संबंध में उचित प्रयास ना करने से भी नाराजगी जताई गई है
    प्रभात फेरीव नुक्कड़ सभाओं की अध्यक्षता संघर्ष समिति के संयोजक मंडल के प्रवीण श्रीवास्तव, दीवान सिंह बाबा, दिलीप सिंह फौजदार तथा कार्यवाहक संयोजक अजय चौधरी ने की तथा संचालन संघर्ष समिति के सचिव हेमंत भारद्वाज द्वारा किया गया
 आज प्रातः 10:00 बजे  ही आगरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव सचिव शिशुपाल सिंह कसाना तथा एडवोकेट्स एसोसिएशन के सचिव फूल सिंह चौहान ग्रेटर आगरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीवान सिंह बाबा पूर्व अध्यक्ष वसीम भैया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल माननीय जिला जज महोदय से मिला और अवगत कराया कि आज ही के दिन 2001 में  पुलिस प्रशासन द्वारा तत्कालीन जिला जज की बिना अनुमति के भिवानी प्रांगण में घुसकर शांतिपूर्वक सभा कर रहे अधिवक्ताओं पर बर्बर लाठीचार्ज किया जिसमें तत्कालीन जिला जज को भी पुलिस ने अपना शिकार बनाया उनके उंगली में फैक्चर हो गया था तभी से काला दिवस मनाया जाता है तथा न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव सौंपा जिसके चलते दीवानी की किसी भी अदालत में न्याय कार्य नहीं हुआ
दूसरी ओर संघर्ष समिति के आवाहन पर कलेक्ट्रेट में भी न्यायिक कार्य नहीं हुआ विरोध प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट बार के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह रावत व सचिव लोकेंद्र  शर्मा के नेतृत्व में जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा गया
उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना संघर्ष समिति के सचिव हेमंत भारद्वाज के अनुसार  आगरा जनपद की सभी तहसीलों एक बार एसोसिएशन द्वारा संघर्ष समिति के आवाहन पर कार्य से विरत रहकर पुलिस प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन किया और संघर्ष समिति से आवाहन किया है कि जस्टिस जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट को लागू कर खंडपीठ की स्थापना आगरा में किए जाने के प्रभावी रणनीति बनाकर आंदोलन चलाएं
आज के प्रदर्शन में प्रताप स्वामी मेहरा अशोक भारद्वाज वीरेन्द्र फौजदार अमिताभ शर्मा राजीव कुलश्रेष्ठ सत्य प्रकाश सिंह अरुण पचौरी हरजीत अरोड़ा अनूप सिंह मुकेश शर्मा भारत सिंह सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन में भाग लिया

Post Views : 262

यह भी पढ़ें

Breaking News!!