image

राज्यपाल की बलरामपुर यात्रा 

डॉ दिलीप अग्निहोत्री 

लखनऊ। राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल आंगनबाड़ी केन्द्रों को मजबूत बनाने पर विशेष ध्यान देती रही है. उनके प्रयासों से शिक्षण और अन्य संस्थाएं भी इसमें सहभागी बन रही है. राज्यपाल ने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ी यानि बच्चे ही हमारे देश के भावी कर्णधार हैं। इनकी प्रारम्भिक शिक्षा के लिए आंगनवाड़ी केन्द्रों को आकर्षक और आवश्यक संसाधन से युक्त होना चाहिए। हम सभी को आंगनवाड़ी केन्द्रों को मजबूती प्रदान करने में सहयोग देना होगा। उन्होंने कहा कि बच्चों और महिलाओं के विकास को दृष्टिगत रखकर प्रदेश के राजकीय विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालयों को आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लेने और वहाँ आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया गया। विश्वविद्यालयों ने इस कार्य में बेहतर सायोग दिया है। आनंदीबेन पटेल ने जनपद बलरामपुर मे आयोजित कार्यक्रम में पच्चीस आंगनवाड़ी केन्द्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने हेतु उपयोगी सामग्री की किट एवं पुस्तकों का वितरण किया, जिसमें थारू बहुल आबादी वाले क्षेत्रों में स्थित दस आंगनबाड़ी केन्द्रों हेतु किट राजभवन द्वारा उपलब्ध करायी गयी। प्रत्येक किट में लगभग बीस हजार रूपये की उपयोगी सामग्री प्रदान की गयी है। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री पूरे गाँव के स्वास्थय कार्यक्रमों से जुड़ी रहती है। इस दृष्टि से वे पूरे गाँव की माँ की भूमिका में रहती हैं।  ग्राम स्तर पर आशा, आंगनबाड़ी एवं ग्राम प्रधान गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन, संस्थागत प्रसव, खान-पान में संतुलित आहार के प्रति जागरूकता सुनिश्चित करें।कार्यक्रम में राज्यपाल जी ने थारू समाज के बहत्तर प्रतिनिधियोें को वन पत्र, समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के हिताग्रहियों को मदों का वितरण भी किया।
 राज्यपाल ने जिला कारागार, बलरामपुर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कारागार में निरूद्ध पुरूष एवं महिला बंदियों के उपयोग हेतु राजभवन की तरफ से सामग्री प्रदान की.

Post Views : 313

यह भी पढ़ें

Breaking News!!