image

भक्ति और सूफी संगीत में सराबोर हुआ राजस्थान, देखें झलकियां

राजस्थान पुलिस के ताना-बाना प्रोजेक्ट व लोकायन संस्थान द्वारा आयोजित राजस्थान कबीर यात्रा गांधी जयंती के अवसर पर उदयपुर से शुरू हुई थी. देशभर से आए संगीतज्ञों और कलाकारों के अमूठे संगम वाली कबीर यात्रा कोटड़ा, फलासिया, कुम्भलगढ़, राजसमंद, सलूम्बर होते हुए 8 अक्टूबर को भीम में संपन्न होगी.

                                      सामाजिक एकता और समरसता का संदेश लेकर निकली राजस्थान कबीर यात्रा की इन दिनों धूम मची हुई है. देशभर से इकट्ठा हुए कलाकार यात्रा के पड़ावों में अपनी संगीतमयी प्रस्तुति तथा संस्कृति और भाईचारे का संदेश फैला रहे हैं.

सामाजिक एकता और समरसता का संदेश लेकर निकली राजस्थान कबीर यात्रा की इन दिनों धूम मची हुई है. देशभर से इकट्ठा हुए कलाकार यात्रा के पड़ावों में अपनी संगीतमयी प्रस्तुति तथा संस्कृति और भाईचारे का संदेश फैला रहे हैं.

2/ 7

                       सात दिन तक चलने वाले भारत के सबसे बड़े घूमते-फिरते यात्रा उत्सव 'राजस्थान कबीर यात्रा' का भव्य शुभारंभ गांधी जयंती पर उदयपुर में फतेहसागर पाल पर हुआ. उद्घाटन कार्यक्रम में देशभर के सैकड़ों यात्री, कई जाने-माने कलाकार और स्थानीय श्रोता शामिल हुए.

सात दिन तक चलने वाले भारत के सबसे बड़े घूमते-फिरते यात्रा उत्सव 'राजस्थान कबीर यात्रा' का भव्य शुभारंभ गांधी जयंती पर उदयपुर में फतेहसागर पाल पर हुआ. उद्घाटन कार्यक्रम में देशभर के सैकड़ों यात्री, कई जाने-माने कलाकार और स्थानीय श्रोता शामिल हुए.

 राइजिंग मलंग ने गांधीजी को याद करते हुए वैष्णव जन तो तैने कहिए भजन री प्रस्तुति दी. सत्संग की शुरुआत कालूराम बामनिया ने गुरू वंदना से की. सुमित्रा जेतारन व बॉउल्स ऑफ बंगाल के सत्संग ने यात्रियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके बाद नीरज आर्या कबीर कैफ़े ने एक शानदार प्रस्तुति दी.

राइजिंग मलंग ने गांधीजी को याद करते हुए वैष्णव जन तो तैने कहिए भजन री प्रस्तुति दी. सत्संग की शुरुआत कालूराम बामनिया ने गुरू वंदना से की. सुमित्रा जेतारन व बॉउल्स ऑफ बंगाल के सत्संग ने यात्रियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके बाद नीरज आर्या कबीर कैफ़े ने एक शानदार प्रस्तुति दी.

4/ 7

 राजस्थान पुलिस के ताना-बाना प्रोजेक्ट व लोकायन संस्थान द्वारा आयोजित राजस्थान कबीर यात्रा उदयपुर से शुरू हुई. कबीर यात्रा कोटड़ा, फलासिया, कुम्भलगढ़, राजसमंद, सलूम्बर होते हुए 8 अक्टूबर को भीम में संपन्न होगी.

राजस्थान पुलिस के ताना-बाना प्रोजेक्ट व लोकायन संस्थान द्वारा आयोजित राजस्थान कबीर यात्रा उदयपुर से शुरू हुई. कबीर यात्रा कोटड़ा, फलासिया, कुम्भलगढ़, राजसमंद, सलूम्बर होते हुए 8 अक्टूबर को भीम में संपन्न होगी.

5/ 7

 कोटड़ा होते हुए राजस्थान कबीर यात्रा तीसरे दिन फलासिया पहुंची. फसासिया में बेंगलुरु से आईं शबनम विरमानी, मुम्बई से आईं राधिका सूद नायक, जैसलमेर के महेशाराम मेघवाल व अन्य लोक कलाकारों ने अपने-अपने कार्यक्रम पेश किए. कबीर युवा भजन मंडली व स्थानीय भंजन मंडली ने पारम्परिक भजनों की प्रस्तुति दी.

कोटड़ा होते हुए राजस्थान कबीर यात्रा तीसरे दिन फलासिया पहुंची. फसासिया में बेंगलुरु से आईं शबनम विरमानी, मुम्बई से आईं राधिका सूद नायक, जैसलमेर के महेशाराम मेघवाल व अन्य लोक कलाकारों ने अपने-अपने कार्यक्रम पेश किए. कबीर युवा भजन मंडली व स्थानीय भंजन मंडली ने पारम्परिक भजनों की प्रस्तुति दी.

 कबीर यात्रा के संयोजक गोपाल सिंह बताते हैं कि कबीर यात्रा महज कबीर की बेलौस संगत नहीं, मारग में तारग खोजती मीरा बैरागिन का हरजस भी है. साधूओं का बैराग, दरवेशों का सूफीनामा, असंख्य जोगण-जोगियों का सन्यास भी है.

कबीर यात्रा के संयोजक गोपाल सिंह बताते हैं कि कबीर यात्रा महज कबीर की बेलौस संगत नहीं, मारग में तारग खोजती मीरा बैरागिन का हरजस भी है. साधूओं का बैराग, दरवेशों का सूफीनामा, असंख्य जोगण-जोगियों का सन्यास भी है.

7/ 7

 गोपाल सिंह बताते हैं कि कबीर मगहर से चलकर मालवा और फिर मारवाड़ में राजस्थान कबीर यात्रा के यात्री बने. कबीर यात्रा ने इस साल मेवाड़ के क्षत्रप को छू लिया है. लगातार बहती, गहरी होती वाणी, सत्संग व हरजस की ये धारा अब मेवाड़ के मेलों, झीलों, चौक, चौबारों, बारहदरियों और महलों के कंगूरों से टकराने लगी है. आज तंदूरे के तार और कांगसियों की झन-झन मगहर से मेवाड़ और मरघट से महलों तक गूंज रही है.

गोपाल सिंह बताते हैं कि कबीर मगहर से चलकर मालवा और फिर मारवाड़ में राजस्थान कबीर यात्रा के यात्री बने. कबीर यात्रा ने इस साल मेवाड़ के क्षत्रप को छू लिया है. लगातार बहती, गहरी होती वाणी, सत्संग व हरजस की ये धारा अब मेवाड़ के मेलों, झीलों, चौक, चौबारों, बारहदरियों और महलों के कंगूरों से टकराने लगी है. आज तंदूरे के तार और कांगसियों की झन-झन मगहर से मेवाड़ और मरघट से महलों तक गूंज रही है.

Post Views : 370

यह भी पढ़ें

Breaking News!!