image

ट्रेन की बोगियों में लगी भीषण आग, बाल-बाल बची 150 यात्रियों की जान

ट्रेन जब बहानगा स्टेशन पहुंची तभी उसके आखिरी डिब्बे में आग लग गई। हालांकि जैसे ही आखिरी डिब्बे से धुआं निकलता दिखा वैसे ही ट्रेन के पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए और कई यात्री बाहर कूद गए।

ओडिशा में एक ट्रेन की बोगियों में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा टल गया। 150 से ज्यादा यात्रियों की जान बाल-बाल बची। गुरुवार शाम को भद्रक और खड़गपुर स्टेशनों से यात्रा कर रही एक मेमू ट्रेन की दो बोगियों में आग लग गई थी। इनमें कम से कम 150 यात्री सवार थे। हालांकि सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। 

अधिकारियों ने बताया कि भद्रक-खड़गपुर मेमू ट्रेन जब बहानगा स्टेशन पहुंची तभी उसके आखिरी डिब्बे में आग लग गई। हालांकि जैसे ही आखिरी डिब्बे से धुआं निकलता दिखा वैसे ही ट्रेन के पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए और कई यात्री बाहर कूद गए।

रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, “हमारे कर्मचारियों ने तरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने वाले यंत्रों से आग बुझाई। घटना में किसी को चोट नहीं आई है। आग लगने की घटना के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।” आग पर काबू पाने और अन्य जांच पूरी होने तक ट्रेन बहनागा स्टेशन पर फंसी रही।

Post Views : 319

यह भी पढ़ें

Breaking News!!