image

लखनऊ की हवा में जहर बरकरार, गाजियाबाद-नोएडा में हालात हद से खराब

लखनऊ के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्‍यूआई) में शनिवार को भले ही 74 अंकों की गिरावट आई हो, लेकिन हवा जहरीली बनी हुई है। PCB के नोटिस पर औद्योगिक क्षेत्र की 2 फैक्ट्रियां बंद हो गईं हैं।

लखनऊ के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्‍यूआई) में शनिवार को भले ही 74 अंकों की गिरावट आई हो, लेकिन हवा निरंतर जहरीली बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की शनिवार शाम की रिपोर्ट के मुताबिक एक्यूआई 216 रहा। ऐसी हवा एक्यूआई मानकों के हिसाब से ऑरेंज जोन यानी खराब श्रेणी में है। तालकटोरा, लालबाग की हवा शनिवार भी बेहद खराब श्रेणी में रही। यहां अधिकतम एक्यूआई 350 के पार रहा। पीसीबी के नोटिस पर औद्योगिक क्षेत्र की दो फैक्ट्रियां बंद हो गई हैं।

लालबाग-तालकटोरा की हवा सर्वाधिक दमघोंटू घने यातायात, टूटी सड़कों से लालबाग और औद्योगिक इकाइयों, भवन निर्माण सामग्री की दुकानों से तालकटोरा की हवा सुधरने का नाम नहीं ले रही है। तालकटोरा का एक्यूआई 334 दर्ज किया गया, यहां अधिकतम एक्यूआई 379 दर्ज किया गया। लालबाग का औसत एक्यूआई 261 रहा लेकिन अधिकतम 351 रहा। सेंट्रल स्कूल अलीगंज के आसपास के इलाकों की हवा खराब रही। यहां 220 एक्यूआई दर्ज किया गया। यह शुक्रवार को अधिकतम एक्यूआई 500 दर्ज किया गया था। शनिवार को यहां का अधिकतम एक्यूआई 302 रहा।

रविवार की सुबह आगरा के संजय पैलेस क्षेत्र में एक्‍यूआई 143 दर्ज किया गया। बरेली के सिविल लाइन्‍स में 162, गाजियाबाद के वसुंधरा में 321, गोरखपुर के एमएमएमयूटी क्षेत्र में 110, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थ्री में 331, कानपुर के एनएसआई कल्‍याणपुर में 279, लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र में 326, मेरठ के गंगानगर में 249, सेक्‍टर नोएडा के सेक्‍टर 116 में 373, प्रयागराज के नगर निगम क्षेत्र में 177 और वाराणसी के मलदहिया क्षेत्र में 164 एक्‍यूआई दर्ज किया गया। 

रविवार सुबह छह बजे यूपी के विभिन्न जिलों में दर्ज एक्यूआई

              

शहर स्थान AQI हवा कैसी है
आगरा मनोहरपुर 123 अच्‍छी नहीं है
  रोहता 103 अच्‍छी नहीं है
  संजय पैलेस 143 अच्‍छी नहीं है
  आवास विकास कॉलोनी 74 ठीक है
  शाहजहां गार्डेन 118 अच्‍छी नहीं है
  शास्त्रीपुरम 104 अच्छी नहीं है
बागपत कलेक्टर ऑफिस डाटा नहीं है  
  सरदार पटेल इंटर कॉलेज 204 खराब है
बरेली सिविल लाइंस 162 अच्छी नहीं है
  राजेंद्र नगर 108 अच्‍छी नहीं है
बुलंदशहर यमुनापुरम 199 अच्‍छी नहीं है
फिरोजाबाद नगला भाऊ 121 अच्‍छी नहीं है
  विभब नगर 152 अच्‍छी नहीं है
गाजियाबाद इंदिरापुरम 249 खराब है
  लोनी 310 बहुत खराब है
  संजय नगर 301 बहुत खराब है
  वसुंधरा 321 बहुत खराब है
गोरखपुर मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय 110  अच्छी नहीं है
ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क 3 331 बहुत खराब है
  नॉलेज पार्क 5 365 बहुत खराब है
हापुड़ आनंद विहार 149 अच्‍छी नहीं है
झांसी शिवाजी नगर 235 खराब है
कानपुर किदवई नगर 262 अच्‍छी नहीं है
  आईआईटी डाटा नहीं है   
  कल्याणपुर 279 खराब है
  नेहरू नगर 263 बहुत खराब है 
खुर्जा कालिंदी कुंज 264 अच्‍छी नहीं है
लखनऊ आंबेडकर यूनिवर्सिटी 207 खराब है 
  सेंट्रल स्कूल 226 खराब है 
  गोमती नगर 146 खराब है
  कुकरैल 184 अच्‍छी नहीं है
  लालबाग 259 अच्‍छी नहीं है
  तालकटोरा 326 बहुत खराब है
मेरठ गंगा नगर 249 खराब है
  जय भीम नगर 222 खराब है
  पल्लवपुरम 240 खराब है
मुरादाबाद बुद्धि विहार 143 अच्‍छी नहीं है
  इको हर्बल पार्क डाटा नहीं है   
  रोजगार कार्यालय 140 अच्छी नहीं है
  जिगर कॉलोनी 126 अच्‍छी नहीं है
  कांशीराम नगर 157 अच्छी नहीं है
  लाजपत नगर डाटा नहीं है  
  ट्रांसपोर्ट नगर 142 अच्छी नहीं है
मुजफ्फरनगर नई मंडी 245 खराब है
नोएडा सेक्टर 125 295 खराब है
  सेक्टर 62 340 बहुत खराब है
  सेक्टर 1 359 बहुत खराब है
  सेक्टर 116 373 बहुत खराब है 
प्रयागराज झूंसी 135 अच्‍छी नहीं है
  मोतीलाल नेहरू एनआईटी 159 अच्‍छी नहीं है
  नगर निगम 177 अच्‍छी नहीं है
वाराणसी अर्दली बाजार 119 अच्छी नहीं है
  भेलपुर 136 अच्छी नहीं है
  बीएचयू 143 अच्छी नहीं है
  मलदहिया 164 अच्छी नहीं है
वृंदावन ओमेक्स इटर्निटी 153 अच्‍छी नहीं है
नोट- AQI के किस रेंज का आपके लिए क्या मतलब है नीचे का टेबल चेक कर लें
AQI का रेंज हवा का हाल स्वास्थ्य पर संभावित असर 
0-50 अच्छी है बहुत कम असर
51-100 ठीक है संवेदनशील लोगों को सांस की हल्की दिक्कत
101-200 अच्छी नहीं है फेफड़ा, दिल और अस्थमा मरीजों को सांस में दिक्कत
201-300 खराब है लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर किसी को भी सांस में दिक्कत
301-400 बहुत खराब है लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर सांस की बीमारी का खतरा
401-500 खतरनाक है स्वस्थ आदमी पर भी असर, पहले से बीमार हैं तो ज्यादा खतरा  

Post Views : 260

यह भी पढ़ें

Breaking News!!