image

दयालबाग शिक्षण संस्थान में 'इंपैक्ट ऑफ कोविड-19 ऑन हमपर' विषय पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

आगरा

आगरा । दयालबाग शिक्षण संस्थान में 7 सितंबर 2022 को 'इंपैक्ट ऑफ कोविड-19 ऑन हमपर' इस विषय पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि संस्थान के कुलसचिव प्रो आनंद मोहन जी रहे उन्होंने दीप प्रज्वलित करके उद्घाटन सत्र का शुभारंभ किया। मुख्य वक्ता प्रो उमेश होलानी, पूर्व उपकुलपति जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर ने मानवीय मूल्यों के महत्व विषय पर अपने विचार रखें। विशिष्ट अतिथि प्रो आर सी गुप्ता, महारानी लक्ष्मीबाई आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज, जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर एवं प्रो मुकेश जैन, डीन रिसर्च, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ रहे। देश- विदेश के वक्ता ऑनलाइन माध्यम से भी जुड़े। डॉ आनंद एस, डायरेक्टर पोस्टग्रेजुएट स्टडीज एंड रिसर्च, मस्कट विश्वविद्यालय, प्रो सीमा वार्ष्णेय, फाइनेंशियल सर्विस मार्केटिंग एंड रिसर्च, ओमान विश्वविद्यालय, डॉ राधे एस प्रधान, त्रिभुवन विश्वविद्यालय, काठमांडू, नेपाल एवं प्रो ए के गोयल, डायरेक्टर, बिजनेस स्टडीज़ जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर एवं प्रो कृष्ण अवतार गोयल, डायरेक्टर डिपार्टमेंट ऑफ़ बैंकिंग एंड फाइनेंस रिसर्च, जयनारायण यूनिवर्सिटी, जोधपुर रहे जिन्होंने कोविड-19 के प्रभावों के विषय में बताया। कॉन्फ्रेंस चेयरमैन प्रो एल एन कोली ने बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में कोविड से संबंधित कई ऐसे ज्वलंत मुद्दों पर मंथन किया गया। वर्ष 2019-20 में कोविड महामारी ने विश्व के आर्थिक, सामाजिक, मानवीय एवं धार्मिक मूल्यों के साथ शैक्षिक मूल्य पर धनात्मक एवं नकारात्मक प्रभाव डाला एवं कन्वीनर डॉ अनीशा सत्संगी ने बताया कि इस संगोष्ठी में इलाहाबाद कानपुर ग्वालियर मथुरा दिल्ली मेरठ लखनऊ विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों ने शोध पत्र प्रस्तुत किए। संचालन को कन्वीनर डॉ निशीथ गौड़ एवं डॉ कविता रायजादा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो वी के गंगल, संकाय प्रमुख, वाणिज्य संकाय,डी ई आई ने किया। इस अवसर पर प्रो जे के वर्मा, प्रो जी एस त्यागी,प्रो एसके चौहान, प्रो स्वामी प्यारा सत्संगी, डॉ राजेंद्र खटिक, एसोसिएट प्रोफेसर जीवाजी विश्वविद्यालय, डॉ रुचिरा प्रसाद, असिस्टेंट प्रोफेसर श्री पदमचंद जैन इंस्टीट्यूट, डॉ स्वाति माथुर, असिस्टेंट प्रोफेसर सेठ पदमचंद जैन इंस्टीट्यूट आदि उपस्थित रहे।

Post Views : 259

यह भी पढ़ें

Breaking News!!