image

फ़िरोज़ाबाद के प्रशांत कुमार गुप्ता हैं सुपर हिट फिल्म प्रेम गीत 3 के निर्माता

डीके श्रीवास्तव

आगरा । इंडो नेपाली सुपरहिट फीचर फिल्म प्रेम गीत 3 के निर्माता प्रशांत कुमार गुप्ता एवं फ़िल्म के हीरो नेपाल के प्रदीप खड़के आज आगरा में थे।

लेखक निर्देशक सूरज तिवारी ने फ़िल्म के नायक एवं फ़िल्म के प्रोड्यूसर का परिचय कराते हुए फ़िल्म के बारे में जानकारी दी।

प्रेम गीत 3 एक खूबसूरत एहसास

इस फ़िल्म को नेपाली एवं हिन्दी भाषा में बनाया गया है, इंडो हिंदी वर्शन में नेपाल के सुपर स्टार प्रदीप खड़के की यह पहली फ़िल्म है और अपनी पहली ही फ़िल्म से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली है।यह फ़िल्म अपनी सफलता के झंडे गाड़ रही है।

फ़िल्म की कहानी एवं अन्य विवरण

ये फ़िल्म एक पीरियड ड्रामा हैज़फ़िल्म एक्शन और रोमांटिक फ़िल्म है । नेपाल की बेहद सुंदर स्थानों पर शूट की हुई यह फ़िल्म  प्रेम में समर्पण की बहुत खूबसूरत कहानी है।

प्रेम और गीत की यह कहानी शानदार संगीत और अदाकारी से आपके दिल को छू लेती है और आपको एक मार्मिक अंत के साथ सोचने को मजबूर करती है कि प्रेम करने और निभाने के लिए आदमी को कितने कठिन रास्तों से गुजरना पड़ता है।

संगीत एवं गायक

फ़िल्म में संगीत अलिस कार्की, अशलम के ई, कल्याण सिंह का है।

गायक जुबिन नौटियाल, पवनदीप राजन आदि हैं।

निर्माता

इस फ़िल्म के निर्माता फ़िरोज़ाबाद के ही प्रशांत कुमार गुप्ता हैं एवं सुभाष काले मुम्बई के साथ अन्य प्रोड्यूसर भी हैं।

इस फ़िल्म की अपार सफलता के बाद प्रोड्यूसर प्रशांत कुमार गुप्ता अपने नए प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी उत्साहित हैं।जो जनवरी 2023 में दर्शकों को कुछ देने के लिए तैयार है।

Post Views : 267

यह भी पढ़ें

Breaking News!!