image

परिवार को नियोजित करने का बेहतर विकल्प है त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन, महिलाओं के लिए सुरक्षित विकल्प- सीएमओ

आगरा

आगरा। परिवार नियोजन के नवीनतम साधन के रूप में अंतरा गर्भ निरोधक इंजेक्शन बहुत पसंद किया जा रहा है| हर तीन माह पर लगने वाले इस इंजेक्शन से शादी के दो साल बाद ही पहले बच्चे की योजना और दो बच्चों के जन्म में तीन साल का अंतर आसानी से रखा जा सकता है|

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में जनपद की 90 स्वास्थ्य इकाइयों पर अंतरा इंजेक्शन लगवाने की सुविधा उपलब्ध थीl आउटरीच एरिया में अंतरा इंजेक्शन की रिपीट डोज लगने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था| लक्ष्य दंपति की सुविधा को देखते हुए अप्रैल 2022 से जनपद की 405 स्वास्थ्य इकाइयों पर अंतरा इंजेक्शन लगवाने की सुविधा उपलब्ध हो गयी| उन्होनें बताया कि नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर व स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर यह इंजेक्शन लगवाया जा सकता है। इस तिमाही गर्भनिरोधक इंजेक्शन को लगवाने पर आशा एवं लाभार्थी महिला को 100 रुपये प्रति डोज मिलता है। इस वित्तीय वर्ष अप्रैल 2022 से 20 अक्टूबर तक सात हजार से अधिक अंतरा इंजेक्शन लगाए जा चुके हैं| ‘अंतरा’ महिलाओं के लिए सुरक्षित विकल्प है।

परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. पीके शर्मा ने बताया कि दंपति के बीच समझदारी बढाने और मां-बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य व पोषण के लिए आवश्यक है कि शादी के दो साल बाद  पहले बच्चे की योजना बनायी जाए और दो बच्चों के जन्म में कम से कम तीन साल का अंतर रखा जाए। इसके लिए तिमाही गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा बेहतर विकल्प है। इसकी डोज प्रत्येक तीन माह में एक बार लेनी होती है। अंतरा इंजेक्शन की पहली डोज चिकित्सक या कम्युनिटी हेल्थ  ऑफिसर (सीएचओ) द्वारा लाभार्थी की स्क्रीनिंग होने के बाद ही प्रशिक्षित एएनएम या स्टॉफ नर्स के द्वारा लगाई जाती है।

ब्लॉक बरौली अहीर के ग्राम दिग्नेर की रहने वाली 28 वर्षीय अंजली ने बताया मेरे दो बच्चे हैं| अब मुझे बच्चा नहीं चाहिए था l बच्चों का टीकाकरण कराने के दौरान एएनएम सुनीता सिंह ने परिवार नियोजन के साधनों के बारे में मुझे समझाया और जानकारी दी, जिसके बाद अपनी पसंद से अंतरा इंजेक्शन चुनाl  पहला अंतरा इंजेक्शन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली अहीर पर लगवायाl लेकिन वह काफी दूर था अब मेरे ग्राम दिग्नेर के उपकेंद्र पर सीएचओ प्रियंका द्वारा अंतरा इंजेक्शन लगाया जाता हैl इससे मुझे काफी सहूलियत हुई है। अब मैं चार अंतरा इंजेक्शन लगवा चुकी हूंl मुझे अंतरा इंजेक्शन लगवाने के बाद कोई परेशानी नहीं हुईl

Post Views : 410

यह भी पढ़ें

Breaking News!!