image

Vivo X90 के फुल स्पेसिफिकेशन आए सामने, ग्लोबल लॉन्च से पहले आप भी जानिए खूबियां

Vivo ने अपकमिंग फोन में Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro Plus लॉन्च होंगे. यह Vivo X80 सीरीज का अपग्रेड वेरियंट है. इसमें कई बेहतर स्पेसिफिकेशन दी गई है. इसमें बेहतर कैमरा और बेहतर चिपसेट मिलता है. इसकी जानकारी टिप्स्टर इशान अग्रवाल ने शेयर की है.

Vivo X90 जल्द ही ग्लोबल मार्केट में दस्तक देगा, लेकिन उससे पहले ही इस मोबाइल के स्पेसिफिकेशन लीक्स हो गई हैं. इन लीक्स की जानकारी टिप्सटर ने शेयर की है. Vivo X90 सीरीज के तीन स्मार्टफोन दस्तक देंगे, जिनके नाम Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro Plus है. यह Vivo X80 सीरीज का अपग्रेड वेरियंट है. इसमें कई बेहतर स्पेसिफिकेशन दी गई है. इसमें बेहतर कैमरा और बेहतर चिपसेट मिलता है. इसकी जानकारी टिप्स्टर इशान अग्रवाल ने शेयर की है. आइए इनके लीक्स स्पेसिफिकेशन को जानते हैं.

Vivo X90 के स्पेसिफिकेशन

Vivo X90 में 7.78 इंच का एमोलेज डिस्प्ले दिया गया है, जो 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट्स मिलता है. साथ ही इसमें 300 हर्ट्ज का टच सैंपलिंग रेट्स मिलता है. यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 चिपसेट के साथ आएगा. इसमें एलपीडीडीआर 5 रैम और यूएफएस 4.0 स्टोरेज दी गई है. यह स्मार्टफोन ओरिजन ओएस 3 बेस्ड एंड्रयड 13 पर काम करेगा.

Vivo X90 का संभावित कैमरा सेटअप

Vivo X90 के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा, सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्स का और तीसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. साथ ही सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है.

Vivo X90 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन

Vivo X90 प्रो के संभावित स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट्स दिया गया है. इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 चिपसेट देखने को मिलेगा. इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Vivo X90 Pro Plus के संभावित स्पेसिफिकेशन

Vivo X90 Pro Plus के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा. साथ ही इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 चिपसेट दिया जाएगा, जो एलपीडीडीआर 5 एक्स रैम के साथ काम करेगा. इस फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. इसमें फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.

Post Views : 397

यह भी पढ़ें

Breaking News!!