image

जिन लोगों के आधार कार्ड बने हुए 10 वर्ष या इससे अधिक हो गए हैं, वह अपना आधार नजदीकी केंद्र पर जाकर अपडेट करा लें

आगरा

आगरा। जिन लोगों के आधार कार्ड बने हुए 10 वर्ष या इससे अधिक हो गए हैं, वह अपना आधार नजदीकी केंद्र पर जाकर अपडेट करा लें। शहर के कई इलाकों में लगाए जा रहे शिविरों में भी इसे अपडेट करा सकते हैं।

मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकन्डन ने शुक्रवार को विकास भवन में जिला स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक में बताया कि आधार अपडेट के लिए जनपद में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आधार विशेष कैम्पों का आयोजन भी किया जा रहा है। आधार अपडेटेशन में नाम, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नम्बर आदि प्रमाण पत्रों को साथ लेकर नजदीकी आधार केन्द्र जाकर अपडेट कराया जा सकता है। इसके लिये निर्धारित शुल्क 50 रुपये है। जनपद में आधार नामांकन और अपडेट करने हेतु लगभग 297 आधार नामांकन और अपडेट मशीनें कार्यरत हैं। इनके द्वारा पिछले एक महीने के दौरान लगभग 11 हजार नये आधार नामांकन और लगभग 32 हजार आधार अपडेट किये गये हैं।

कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करायें मुख्य विकास अधिकारी ने समाज कल्याण विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी विभाग अपने विभाग से सम्बन्धित लाभार्थियों के आधार अपडेटेशन का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करायें। अन्यथा उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की प्रभारी सौम्या श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक राजकुमार लोधी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी सिद्धान्त शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी आदिश आदि मौजूद रहे।

Post Views : 300

यह भी पढ़ें

Breaking News!!