image

पुलिस ने छात्र के चेहरे पर लौटाई मुस्कान, ढूंढ निकाला खोया बैग

रीना त्रिपाठी

मध्य प्रदेश ।  जबलपुर के रहने वाले छात्र, जो यहां बी बी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के लिए आया था, उसका बैग जिसमें, एक हज़ार रुपए, लैपटॉप, वा उसके जीवन भर के समस्त मार्कशीट वा जरूरी दस्तावेज़ सामिल थे।वह बैग उससे नगर बस में छूट गया, परेशान हताश छात्र , किसी तरह पीजीआई ट्रैफिक चौकी पहुंचा, और आपबीती सुनाई, जिसके बाद टीएसआई रामेन्द्र कुमार व यातायात आo सतवंत सिंह यादव ने, पूरी तत्परता से , बस चालकों से पूछताछ करते हुए,निकलने वाली बस का पता लगाकर एवम महज एक घंटे में बैग को ढूंढ निकाला।
     शहर में नए आए छात्र को टीआई लाइन श्री मनोज कुमार मिश्रा की उपस्थिति में बैग छात्र को सुपुर्द किया गया। छात्र बैग पाकर अत्यंत खुश हुआ और जाते–जाते यातायात पुलिस का कोटि–कोटि धन्यवाद दिया।
     यातायात पुलिस का तत्परता से किया गया यह संवेदनात्मक कार्य बहुत ही प्रशंसनीय है इससे पुलिस का मानवीय चेहरा उजागर होता है।
 

Post Views : 373

यह भी पढ़ें

Breaking News!!