image

सुशासन का साथ देंगे रामपुर के मतदाता: बृजेश पाठक 

डॉ दिलीप अग्निहोत्री

लखनऊ । उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने रामपुर में सपा पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा सरकार के दौरान रामपुर में अराजकता का माहौल था. इसके चलते जनसामान्य को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था. उनकी कहीं सुनवाई नहीं होती थी. रामपुर की नकारात्मक छवि बना दी गई थी.प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद रामपुर सुशासन की मुख्य धारा में शामिल हुआ. दबंगों को सबक सिखाया गया. कानून व्यवस्था की स्थापना की गई. इसी के साथ जरुरतमंदों तक शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है.

पहले नहीं होते थे चुनाव 

बृजेश पाठक ने कहा कि 
रामपुर में पहले नहीं होता था चुनाव, सपा के गुंडों के कब्जे में रामपुर के बूथ हुआ करते थे. 
बृजेश पाठक प्रभावी मतदाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.अब गुंडें या तो जेल में हैं या फिर उत्तर प्रदेश छोड चुके हैं। एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत रामपुर के वायलिन उद्योग को भी दुनिया में प्रतिष्ठित किया गया.योगी सरकार ने रामपुर को एक जिला एक उत्पाद के मामले में आगे रखा है। हम चाहते हैं कि रामपुर के वायलिन की धुन एक बार फिर दुनिया के आसमान में गूंजे।अब रामपुर की सकरात्मक छवि कायम हुई है. सपा ने रामपुर को अराजकता का अड्डा बना दिया था। लेकिन, भाजपा रामपुर को विकास की नई ऊंचाईयों पर लेकर जाना चाहती है।  क्योंकि रामपुर का इतिहास स्वर्णिम रहा है। जो आजादी से मेल खाता है। सपा ने गुंडागर्दी के जरिए रामपुर को बर्बाद कर दिया। 2012 से 2017 के बीच सपाईयों का यह नारा कि “खाली प्लाट हमारा” बहुत प्रचलित था। स्थिति यह थी कि सपा की गाडी में जितना बडा झंडा होता था, उस गाडी में उतना बडा गुंडा होता था। वर्तमान सरकार के समय में गुंडे या तो जेल में हैं या फिर उत्तर प्रदेश छोडकर जा चुके हैं। सबका साथ- सबका विकास व सबका विश्वास की नीति के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना समेत तमाम केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी का यहां के लोगों को लाभ मिल रहा है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब रामपुर के लाभार्थियों की लिस्ट देखी जा रही थी, तो उसमें यह देखा गया कि रामपुर में सभी वर्गों के साथ अल्पसंख्यक वर्ग को भी सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिला है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना को अधिक से अधिक वोटों से जिताने की अपील की।

Post Views : 313

यह भी पढ़ें

Breaking News!!