image

भक्तों के विशेष प्रेम के कारण धरती पर अवतरित होते हैं भगवान  - पूज्य बापूजी चिन्मयानंद 

आगरा

आगरा। विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट आगरा इकाई/द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन आज पीएस गार्डन ग्वालियर रोड रोहता पर पूज्य बापूजी चिन्मयानंद महाराज जी के श्रीमुख से भगवान कृष्ण जन्मोत्सव का सुंदर चित्रण किया गया लोगों ने भाव विभोर होकर जन्मोत्सव का आनंद लिया,  पूज्य चिन्मयानंद जी ने कहा कि जगदीश में ही जगत का ही दर्शन करो, पूज्य  महाराज बापूजी ने कहा कि जब सत्य का ज्ञान होता है तो कोई अभिमान नहीं रहता गरीब की भूख मिटाना भी यज्ञ की आहुति है, पूज्य बापूजी ने बताया कि किसी कंजूस महिला ने महात्मा को राख का दान किया तो भी उसको आशीर्वाद प्राप्त हुआ कहते हैं कि सेवा मन से करनी चाहिए, अपने पुत्र को संस्कारी बनाओ भागवत भक्त बनाओ, आहार शुद्ध हो तब विचार व व्यवहार स्वंय शुद्ध हो जाएंगे कथा को श्रवण कराते हुए पूज्य बापूजी के मुझे लगन लगी है श्रीराम भजन की...... दुनिया से बेगाना हो गया कृष्ण नाम गुण गाके भजन  पर कथाप्रेमी नृत्य करने लगे, 
पूज्य राष्ट्रीय संत श्री  चिन्मयानंद जी महाराज ने ध्रुव व माता सुनीति का प्रसंग बताया तथा हर माता से अपने पुत्र को धर्म के मार्ग पर चलाने का आव्हान किया।  पूज्य बापूजी के स्वागत में विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के श्री तीरथ कुशवाहा जी ने मुख्य अतिथि के रूप में माल्यार्पण किया तथा भागवत जी का पूजन किया, मैनेजिंग ट्रस्टी श्री मुरारीलाल गोयल जी ने कहा कि कल कथा के पांचवे  दिन भगवान श्री कृष्ण की गोवर्धन लीला, 56 भोग दर्शन, पर्यावरण संदेश, तुलसी के पौधों का वितरण तथा युवा संवाद कार्यक्रम होगा सभी माताएं बहिनें व बंधु उत्सव  का आनंद लें, कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होगी  आज की इस कथा में  पधारे सभी भक्तों ने श्रीभागवत जी को प्रणाम किया, कार्यक्रम में मुख्य भूमिका में विश्व कल्याण मिशन के मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमान मुरारी लाल गोयल पेंट तथा श्रीमती सुमन गोयल, 
मुख्य यजमान श्री विनोद गोयल जी श्रीमती संगीता गोयल, ने विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट हरिद्वार में पूज्य संत श्री चिन्मयानंद बापूजी ने ट्रस्टी मनोनीत किया,  सर्वव्यवस्था प्रमुख भिक्की लाल गर्ग, दैनिक यजमान के रूप में श्री विश्व प्रकाश जी गर्ग, श्रीमती संगीता गर्ग, श्री मुरारी लाल जी गर्ग, श्री पवन जी सिंघल, श्रीमती कविता सिंघल, श्री महेश जी गर्ग, श्रीमती बबीता गर्ग,श्री हार्दिक गोयल, श्रीमती सिंपल गोयल, श्री धीरज गोयल, श्रीमती बबीता गोयल, श्री विक्की लाल अग्रवाल, श्रीमती सुनीता अग्रवाल, श्री रविंद्र चौधरी पीएस गार्डन श्री हरेंद्र चौधरी रहे, श्री तीरथ कुशवाहा कथा में उपस्थित एडवोकेट दिनेश गर्ग, रमेश बघेल, सत्येंद्र पाराशर, दीपक मंगल,  कल्याण दास मंगल, जय भोले, डॉक्टर पीके मिश्रा जी,ऋषि गुप्ता जी, संजय गुप्ता,  गब्बर चौधरी, अविरल विनीता कुलश्रेष्ठ, डॉ रोशनी यादव, हरिओम मंगल, श्रीमती विरमा देवी, सतीश गर्ग, साथ ही श्री मयंक वैध जी (निजी सचिव) ने संचालन किया, व्यवस्थाओं में बंटी भाई, विकास गोयल, संजय सिंघल, मोहित बंसल, सौरभ उपाध्याय, पूजा अग्रवाल, दीपक कुलश्रेष्ठ, श्रीमती विनीता कुलश्रेष्ठ, संगीता, नीतिका, शुभी, यशवी, का सहयोग रहा पूजन में आचार्य श्रीराम शास्त्री जी ने योगदान दिया प्रसाद वितरण में श्री साईं सेवा मंडल, सेवा भारती के सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।

Post Views : 262

यह भी पढ़ें

Breaking News!!