image

राज्य स्तरीय टीम ने किया विशेष टीकाकरण पखवाड़े का निरीक्षण 

आगरा

आगरा। जनपद में विशेष टीकाकरण पखवाड़ा 9 से 20 जनवरी तक प्रथम चरण का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही 23 दिसम्बर से विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है। राज्य स्तरीय टीम द्वारा विशेष टीकाकरण पखवाड़ा एवं विटामिन 'ए' सम्पूरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को परखने के लिए राज्य स्तरीय टीम के पर्यवेक्षक  प्रदीप त्यागी, सत्य प्रकाश द्वारा निरीक्षण किया गया l 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि निरीक्षण के पश्चात राज्य स्तरीय टीम के साथ समीक्षा बैठक की गई | बैठक टीम द्वार अवगत कराए गए बिंदुओं पर चर्चा की गई l सीएमओ द्वारा टीकाकरण के लक्षित समूह से अपील की है, विशेष टीकाकरण के दौरान ही जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों को 11 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण अवश्य करवाएं l बच्चों का समय से टीकाकरण कराना अभिभावकों का दायित्व है | अपने बच्चे का टीकाकरण विशेष टीकाकरण पखवाड़े को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें l

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कार्य संतोषजनक पाया गया। उन्होंने बताया कि राज्यस्तरीय टीम द्वारा बरौली अहीर, लोहामंडी द्वितीय, गढ़ी भदौरिया पीएचसी पर वैक्सीन का स्टॉक चेक किया और आईएलआर( आइस लाइन रेफ्रजरेटर) का टेंपरेचर लोगर के जरिए तापमान देखा, जो सही पाया गया। इसके बाद उन्होंने ई-कवच पोर्टल अपडेटेशन देखा। बरौली अहीर ब्लॉक में नगला ताराचंद व श्यामों केंद्र पर टीकाकरण देखा।  लोहामंडी द्वितीय पीएचसी और लेडी लायल में आयोजित हो रहे विशेष सत्रों की मॉनिटरिंग की। टीम ने आशा व आंगनबाड़ी व एएनएम से बातचीत की। उन्होंने लाभार्थियों से भी बातचीत की। आशा द्वारा हेडकाउंड सर्वे के दौरान घरों पर की गई मार्किंग को भी चेक किया। 
इस दौरान यूनिसेफ के रीजनल कोऑर्डिनेटर अरविंद कुमार शर्मा, डीएमसी अमृतांशु राज, राहुल कुलश्रेष्ठ, यूएनडीपी के प्रोजेक्ट ऑफिसर अवधेश सिंह, यूएनएडीपी के वीसीसीएम शिव कुमार तिवारी, विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ. संदीप ठक्कर मौजूद रहे।

Post Views : 320

यह भी पढ़ें

Breaking News!!