image

कीर्ति फाउंडेशन एक अनोखी पहल द्वारा बहुत ही हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया

लखनऊ

लखनऊ। 26 जनवरी 2023 को 74वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर वृन्दावन विहार कॉलोनी, कल्याणपुर, लखनऊ स्थित कीर्ति फाउंडेशन  एक अनोखी पहल द्वारा बहुत ही हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ. कीर्ति पाण्डेय जी के द्वारा झंडारोहण कर किया गया
 तथा तिरंगे के सम्मान मे फाउंडेशन के सभी उपस्थित सदस्यो, आगन्तुको एवं बच्चो द्वारा राष्ट्र-गान गाया गया।
        फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ. कीर्ति पाण्डेय द्वारा गणतंत्र दिवस को मनाने के उद्देश्य और आजादी की लड़ाई मे अपने प्राण बलिदान करने वाले भगत सिंह जैसे शहीदों के द्वारा देश के लिए किये गए योगदान को बताया गया साथ ही भारत के संविधान के निर्माण व अंगीकरण की जानकारी दी गई।इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयो से आये विद्यार्थियो द्वारा गायन, नृत्य व भाषण प्रतियोगिता मे भाग लिया गया। इसके अतिरिक्त सभी उपस्थित बच्चो द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये तथा सभी बच्चो के मनोबल को बढ़ाने  हेतु उन्हे शिक्षण सामग्री भेंट की गई।
   फाउंडेशन के सदस्यो द्वारा देशभक्ति व वीर रस से ओतप्रोत कविताओ का पाठ किया गया व उच्च न्यायालय लखनऊ के अधिवक्तागण दया शंकर त्रिपाठी व पूजा सोनकर द्वारा भारतीय संविधान मे प्रदत्त मौलिक अधिकारो व कर्तव्यों की जानकारी दी गई। वन्देमातरम व जय हिंद जैसे देशभक्ति के नारो से परिसर गूँज उठा।कार्यक्रम मे फाउंडेशन द्वारा सभी सदस्यो,  आगन्तुको व बच्चो के लिए अल्पाहार का आयोजन भी किया गया।
       इस अवसर पर उपस्थित हुए सभी सम्मानित अतिथिगण और सदस्यगणों का फाउंडेशन की अध्यक्षा द्वारा धन्यवाद व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया। शिक्षण सामग्री पाकर कार्यक्रम मे आये सभी बच्चो के चेहरे खिलखिला उठे।

Post Views : 285

यह भी पढ़ें

Breaking News!!